राजनीति

बिहार: रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 57.25 प्रतिशत मतदान, एक मतदान केंद्र पर हिंसा, एक पुलिसकर्मी घायल

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार शाम छह बजे तक कुल 3,13,664 मतदाताओं में से 57.25 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में 57.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान पुलिस टीम पर भीड़ क हमले में एक अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार शाम छह बजे तक कुल 3,13,664 मतदाताओं में से 57.25 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था और शाम छह बजे संपन्न हुआ। मतदान के दौरान विभागीय नियंत्रण कक्ष में कुल 12 शिकायत प्राप्त हुईं, जिनका समय पर निपटान कर दिया गया।

Published: undefined

इस बीच पूर्णिया सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पुष्कर कुमार ने कहा, ‘‘भवानीपुर प्रखंड के एक मतदान केंद्र पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। जब ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें हटने के लिए कहा, तो उन पर पत्थरों और लाठियों से हमला किया गया।’’

एसडीपीओ ने बताया कि झड़प में एक अवर निरीक्षक और एक सिपाही घायल हो गये और इस घटना के कारण कुछ देर के लिए मतदान बाधित रहा।

उन्होंने कहा कि घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है, स्थानीय पुलिस हमलावरों की पहचान करने और उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Published: undefined

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में रुपौली में 61.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। रूपौली विधानसभा सीट पूर्णिया लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है।

रूपौली से तीन बार विधायक रहीं बीमा भारती कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गई थीं। इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

Published: undefined

भारती ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से हार गई थीं। अब रूपौली उपचुनाव में भारती राजद की उम्मीदवार हैं।

रूपौली विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मुख्य रूप से मुकाबला सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडी(यू) के उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल, विपक्षी महागठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) का नेतृत्व कर रहीं आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती तथा निर्दलीय प्रत्याशी एवं 2020 के विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे पूर्व विधायक शंकर सिंह के बीच है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined