राजनीति

बीजेपी को लेकर लोगों में गुस्सा, वोट से जवाब देगी जम्मू-कश्मीर की जनता: महबूबा मुफ्ती

महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज वोट की जो इज्जत है, वो पीडीपी की वजह से है। मुफ्ती मोहम्मद सईद ने अगर पार्टी का गठन नहीं किया होता तो आज भी नेशनल कॉन्फ्रेंस, यहां तानाशाही के माहौल में काम कर रही होती। जनता अब नेशनल कॉन्फ्रेंस से परेशान हो चुकी है।

बीजेपी को लेकर लोगों में गुस्सा, वोट से जवाब देगी जम्मू-कश्मीर की जनता: महबूबा मुफ्ती
बीजेपी को लेकर लोगों में गुस्सा, वोट से जवाब देगी जम्मू-कश्मीर की जनता: महबूबा मुफ्ती फोटोः IANS

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को चुनाव अभियान के दौरान बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा। मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी को लेकर लोगों में गुस्सा है, इसलिए यहां की जनता वोट के माध्यम से अपना जवाब देगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता अब नेशनल कॉन्फ्रेंस से निराश और परेशान हो चुकी है।

Published: undefined

महबूबा ने अनंतनाग में एक रैली के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुफ्ती मोहम्मद सईद के विजन को जनता समझ चुकी है। पीडीपी की कार्यशैली से लोग वाकिफ हैं, हम जिस तेजी में काम करते हैं, वैसा काम नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने 40 साल के कार्यकाल के दौरान भी नहीं किया है। पीडीपी ने साउथ कश्मीर में यूनिवर्सिटी, कॉलेज, एम्स और सड़कें बनाईं।”

Published: undefined

महबूबा मुफ्ती ने दावा करते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर में आज वोट की जो इज्जत है, वो पीडीपी की वजह से है। मुफ्ती मोहम्मद सईद ने अगर पार्टी का गठन नहीं किया होता तो लोग आज भी नेशनल कॉन्फ्रेंस, यहां तानाशाही के माहौल में काम कर रही होती। प्रदेश की जनता अब नेशनल कॉन्फ्रेंस से निराश और परेशान हो चुकी है।”

Published: undefined

उन्होंने बीजेपी का जिक्र करते हुए कहा, “बीजेपी को लेकर लोगों में गुस्सा है, जो उन्होंने पांच साल पहले किया है, इसके कारण लोग उनकी नीतियों से नाराज हैं। इसलिए यहां की जनता वोट के माध्यम से अपना जवाब देगी। आपने रविंद्र रैना का बयान सुना होगा, जिस समय जम्मू-कश्मीर में तीन महीने के लिए बीजेपी के साथ यहां सरकार बनी थी, उनके लोग ही हमारे दरवाजे पर आए थे। आप ही बता दीजिए कि इस दौरान हमारी ओर से किसी भी बड़े लीडर ने दिल्ली जाकर अमित शाह से मुलाकात की हो।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined