उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले त्रिपुरा में सत्तारूढ़ बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को बीजेपी के दो विधायकों सुदीप रॉय बर्मन और आशीष कुमार साहा ने विधानसभा और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। चर्चा है कि दोनों कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
Published: undefined
सोमवार सुबह त्रिपुरा के पूर्व मंत्री सुदीप रॉय बर्मन और आशीष कुमार साहा ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफे के बाद रॉय बर्मन और साहा दोनों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष माणिक साहा को भी भेज दिया है।
Published: undefined
सुदीप रॉय बर्मन ने विधानसभा अध्यक्ष चक्रवर्ती को इस्तीफा सौंपने के बाद और दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से कहा, "हम आज (सोमवार) दिल्ली जा रहे हैं और शनिवार को यहां वापस आएंगे, फिर हम आपको अपने भविष्य के राजनीतिक कदम के बारे में विस्तार से सब कुछ बताएंगे।"
Published: undefined
इस बीच रॉय बर्मन और साहा के करीबी सूत्रों ने कहा कि वे दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिल सकते हैं और पार्टी में शामिल हो सकते हैं। रॉय बर्मन और साहा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के कड़े आलोचक रहे हैं। दोनों 2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined