G20 Summit 2023 को लेकर जमीन से आसमान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, दिल्ली में एक लाख से ज्यादा जवान तैनात
दिल्ली में होने जा रहे G20 सम्मेलन को लेकर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री जवान और एनएसजी कमांडो की तैनाती तक की गई है। इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई अन्य देशों के राष्ट्रप्रमुख भी शामिल होने वाले हैं।
By नवजीवन डेस्क
G20 सम्मेलन को लेकर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर लिया गया है। (Getty Images) Elke Scholiers
दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी।
दिल्ली पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री जवान और एनएसजी कमांडो की तैनाती तक की गई है।वीवीआईपी मेहमानों के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को भी कई स्तर का रखा गया है।सुरक्षा में किसी तरह को कोई चूक ना हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एंटी रॉयट इक्यूपमेंट और एंटी प्रोटेस्ट इक्यूपमेंट से लैस विक्रांत गाड़ियों को राजधानी के हर जिले में तैनात कर दिया गया है। स्क्योरिटी को लेकर दिन रात मॉक ड्रिल की जा रही है।दिल्ली के सुरक्षा कवच को भी मजबूत किया जा रहा है। 24×7 दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।