अडानी मुद्दे पर विपक्ष का संसद से सड़क तक संग्राम, ED दफ्तर तक मार्च को पुलिस ने रोका, देखें तस्वीरें
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुवन खड़गे ने कहा कि हम अडानी के घोटाले के मामले में ईडी निदेशक को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन सरकार हमें विजय चौक के पास भी नहीं जाने दे रही है। ये लोग हमारी आवाज दबाना चाहते हैं। ये लोग लाखों रुपये के घोटाले को दबाना चाहते हैं।
By नवजीवन डेस्क
अडानी मुद्दे पर 18 विपक्षी दलों के संसद से ED दफ्तर तक मार्च को पुलिस ने रोका फोटोः विपिन
अडानी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए बुधवार को कांग्रेस के नेतृत्व में 17 विपक्षी दलों ने संयुक्त तौर पर संसद भवन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर तक मार्च निकाला लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनको बीच में ही विजय चौक पर रोक दिया। विपक्षी दलों के सांसदों के इस मार्च को संसद भवन के बाहर विजय चौक पर ही दिल्ली पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए रोक दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुवन खड़गे ने कहा कि सभी लोग आज अडानी के घोटाले के मामले में ज्ञापन देने के लिए ईडी के डायरेक्टर से मिलने जा रहे हैं। सरकार हमें विजय चौक के पास भी नहीं जाने दे रही है। यह लोग हमारी आवाज को दबाना चाहते हैं। खड़गे ने कहा कि लाखों रुपये का घोटाला हुआ है। एलआईसी, एसबीआई और अन्य बैंक बर्बाद हो गए हैं।
Published: undefined
विपक्षी दलों के संसद से ED दफ्तर तक मार्च को पुलिस ने विजय चौक से पहले रोकासंसद से ED दफ्तर तक मार्च को रोके जाने पर विपक्षी दलों के नेताओं और पुलिस में तकरारअडानी मुद्दे पर संसद से ईडी दफ्तर तक मार्च को रोके जाने पर वहीं नारेबाजी करते विपक्षी नेताअडानी मुद्दे पर संसद से ईडी दफ्तर तक विपक्ष के मार्च को रोके जाने के बाद वहां आपस में चर्चा करते कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य नेता