दिल्ली: रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, MSP गारंटी कानून और अन्य मांगों को लेकर रणनीति पर चर्चा
किसानों ने सरकार चेतावनी दी है कि अगर उनकी बातों पर सहमति नहीं बनाती तो एक बार फिर बड़े आंदोलन को करने से पीछे नहीं हटेंगे। दिल्ली पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
By विपिन
फोटो: विपिन
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले किसान 3 साल बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में फिर जुटे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों का रामलीला मैदान में महापंचायत चल रहा है। इस महापंचायत में हजारों किसान शामिल हुए हैं। इसमें मुख्य रूप से बिजली बिल माफ करने, एमएसपी समेत कई मांगों पर चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। किसानों ने सरकार चेतावनी दी है कि अगर उनकी बातों पर सहमति नहीं बनाती तो एक बार फिर बड़े आंदोलन को करने से पीछे नहीं हटेंगे। दिल्ली पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। 2 हजार पुलिस के जवान रामलीला मैदान में तैनात किए हैं तांकि प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना हो।
Published: undefined
किसान अपनी मांगों को लेकर 3 साल बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में फिर जुटे हैं।
रामलीला मैदान में चल रहे महापंचायत में हजारों किसान शामिल हुए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले किसानों का महापंचायत। किसान एमएसपी पर गारंटी कानून, बिजली बिल विधेयक 2020 वापस कराना, किसान कर्ज मुक्त हो और लखीमपुर खीरी में दर्ज मुकदमे वापस करवाने की मांग कर रहे हैं।दिल्ली पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।