पीएम मोदी और कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव को उनकी 98वीं जयंती पर याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीवी नरसिम्हा राव एक महान विद्वान और अनुभवी प्रशासक थे, जिन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Published: undefined
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “उन्हें राष्ट्रीय प्रगति में योगदान देने और अग्रणी कदम उठाने के लिए याद किया जाएगा।”
Published: undefined
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश के आर्थिक सुधारों में राव का बहुत बड़ा योगदान रहा है, जिसे हमेशा याद किया जाएगा।
Published: undefined
कांग्रेस पार्टी ने राव को एक दूरदर्शी नेता बताया, जिन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रमुख आर्थिक परिवर्तनों की देखरेख की और लाइसेंस राज को खत्म किया। पार्टी ने कहा, “राष्ट्र के लिए उनका योगदान हमेशा हमारी स्मृति में अंकित रहेगा।”
Published: undefined
बता दें कि पीवी नरसिम्हा राव का जन्म 28 जून 1921 को तेलंगाना में हुआ था। वह शुरुआती दिनों में ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री का पद संभालने से पहले वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके थे। नरसिम्हा राव राव 1991 से 1996 तक प्रधानमंत्री रहे। नरसिम्हा राव के कार्यकाल के दौरान मनमोहन सिंह वित्तमंत्री थे, जिन्होंने आर्थिक सुधारों की व्यापक पहल की थी। छह बार सांसद रहे राव का जन्म 28 जून, 1921 को हुआ था। 2004 में 83 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ।
Published: undefined
नरसिम्हा राव की सरकार के दौरान देश की अर्थव्यवस्था समाजवादी से एलपीजी की तरफ बढ़ी और भारत की अर्थव्यवस्था को बाहरी दुनिया के लिए खोल दिया गया था। अंतररराष्ट्रीय मुद्रा कोष नीति की शुरुआत उन्होंने ही कराई थी। नरसिम्हा राव राजनेता के साथ-साथ कई भाषाओं के विद्वान् भी थे। उन्हें 17 भाषाओं में बोलने की महारत हासिल थी, जिनमें तेलुगु, तमिल, मराठी, हिंदी, संस्कृत, उड़िया, बंगाली, गुजराती , अंग्रेजी, फ्रांसीसी, अरबी, स्पेनिश, जर्मन और पर्शियन शामिल हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined