शख्सियत

आज है क्रिकेट के ‘भगवान’  सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन, जानिए कितने तोड़े-बनाए हैं रिकॉर्ड

आज सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है। सचिन के बारे में कितना भी लिखा जाए कम ही लगता है। किशोरावस्था से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले सचिन का एक नाम सचिन रिकॉर्ड तेंदुलकर भी है, आखिर क्यों, पढ़िए यहां

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images 

पूरे विश्व में क्रिकेट को एक नई पहचान दिलाने वाले और भारत में क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर 47 साल के हो गए हैं। भारत समेत पूरी दुनिया में सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक उनका जन्मदिन मना रहे हैं। हर कोई क्रिकेट के महानायक को अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दे रहा है।

15 नवंबर, 1989 को 16 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा और 16 नवंबर, 2013 को उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के अपने इस करियर में वह मकाम हासिल किया जिसे आज के दौर में दुनिया के किसी भी खिलड़ी के लिए यह हासिल करना एक सपना है।

Published: undefined

फोटो : Getty Images

क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर की शख्सियत का अंदाजा उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्डस से आप लगा सकते हैं। तेंदुलकर क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने ऐसे-ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा। क्रिकेट में तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स की वजह से ही कुछ लोग उन्हें सचिन रिकॉड्स तेंदुलकर भी बुलाया करते हैं।

क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम रिकार्ड्स

Published: undefined

फोटो : Getty Images

  • तेंदुलकर ने 100 शतक और 164 अर्धशतक बनाए हैं
  • सचिन तेंदुलकर ने नाम सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड
  • तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेले हैं, जोकि सबसे ज्यादा हैं
  • टेस्ट क्रिकेट में तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 51 शतक बनाए हैं
  • वनडे मैच में सबसे ज्यादा 49 शतक बनाने का रिकॉर्ड
  • अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 34,357 रन तेंदुलकर के नाम
  • टेस्ट में 15,921 और वनडे में 18,426 रन तेंदुलकर के नाम

Published: undefined

मास्टर ब्लास्टर को देश के कई बड़े सम्मानों से नवाजा जा चुका है। भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से वे सम्मानित किए जा चुके हैं। वे एकलौते ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। 2008 में उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा गया था। सचिन तेंदुलकर राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined