हिंदी साहित्य और हिंदी फिल्मों में एक समान इज्जत और शोहरत कमाने वाले मशहूर कवि और गीतकार गोपाल दास नीरज की तबीयत बेहद खराब हो गई है। मंगलवार को उन्हें आगरा के लोटस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के लोगों के मुताबिक उनकी हालत बेहद नाजुक है।
बताया जा रहा है कि गोपालदास को सांस लेने में तकलीफ हुई थी। जिसके कारण उन्हें पहले कमला नगर स्थित साईं अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कोई सुधार न होने पर उन्हें लोटस अस्पताल लाया गया। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है। अस्पताल में उनके परिजन औरदूसरे लोग मौजूद हैं। उनसे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा।
Published: undefined
गोपाल दास नीरज का असली नाम गोपाल दास सक्सेना है। उनका जन्म इटावा में हुआ था और अलीगढ़ में पढ़ाई लिखाई और वहीं नौकरी भी की। उन्होंने हिंदी की बहुत सी फिल्मों के लिए मशहूर गीत लिखे हैं। गोपाल दास नीरज को कई सम्मान मिल चुके हैं। उन्हें 1991 पद्मश्री से सम्मानित किया गया। 2007 में पद्मभूषण सम्मान मिला। उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें यश भारती सम्मान से नवाजा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined