शख्सियत

जन्मदिन विशेष: आखिर वो कौन है जिसे किताब की तरह रोज़ पढ़ती हैं खूबसूरत रेखा

अमिताभ से दूरी के बाद जब-जब रेखा से अमिताभ के बारे में पूछा गया तो उन्हें यह कहने में हिचक नहीं हुई कि वे अमिताभ से प्यार करती हैं। अपने एक इंटरव्यू में एक बार रेखा ने कहा था कि अमित जी एक किताब की तरह हैं। और रेखा आज भी इस किताब को पढ़ती रहती हैं। 

फोटो: GettyImage
फोटो: GettyImage 

फिल्म उमराव जान में शायरी के उस्ताद उमराव जान से कहते हैं “या किसी को अपना कर लो या किसी के हो लो” इस पर उमराव जान कहती है “कोशिश तो की थी”। पर्दे की उमराव जान और असल ज़िंदगी की रेखा ने भी कोशिश तो कई बार की लेकिन खैर।

Published: 10 Oct 2019, 7:59 PM IST

मोहब्बत में मिले दर्द से सबको हमदर्दी हो जाती है। फिल्मी पर्दे पर जोड़ियां तो बहुत बनी। इनमें से कुछ ने निजी जीवन में जोड़ी बना ली तो कुछ नाकाम रहे। लेकिन लोगों में चर्चा उन्हीं फिल्मी जोड़ियों की ज्यादा देर तक रहती है जो नाकाम हो गयीं। हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 40 से अधिक फिल्में साथ-साथ कीं, लेकन फिर शादी कर ली और बात खत्म हो गयी। मगर रेखा और अमिताभ की जोड़ी की चर्चा खत्म नहीं हो पाती।

Published: 10 Oct 2019, 7:59 PM IST

रेखा ने जब फिल्मी पर्दे का रुख किया तो वे बच्ची थीं। पहली हिंदी फिल्म सावन भादों रिलीज होते समय वे शरीर से भले ही किशोरी दिखती थीं, लेकिन दिल बच्चों जैसा ही था। दिल का ये बचपना कफी समय तक उनके साथ रहा। तभी तो वे फिल्मी पर्दे के प्रेम और वास्तविक जीवन के प्रेम का फर्क नहीं समझ पायीं। और जब तक वे ये फर्क समझ पातीं सैकड़ों अफवाहें उन्हें अपनी गिरफ्त में ले चुकी थीं।

Published: 10 Oct 2019, 7:59 PM IST

रेखा डिप्रेशन का शिकार हो गयीं। वे करियर को लेकर लापरवाह और बद दिमाग बन गयीं। लेकिन उनके जीवन में फिर प्यार का अंकुर फूटा और इस बार रेखा को मानो नया जन्म मिल गया। रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार साल 1973 में फिल्म नमक हराम में काम किया। जो लोग अमिताभ को करीब से जानते है या उनके साथ काम कर चुके हैं वे अमिताभ के शालीन और अद्भुत आकर्षण के कायल हैं। इसी खूबी ने रेखा को भी प्रभावित किया।

Published: 10 Oct 2019, 7:59 PM IST

रेखा अमिताभ की अगली फिल्म थी दो अंजाने (1976)। इस, फिल्म के सेट पर कई बार प्यार में धोखा खा चुकीं रेखा ने अमिताभ को दिल दे दिया। अमिताभ शादी शुदा थे। रेखा भी जानती थीं कि अमिताभ जैसे व्यक्तितत्व वाला शख्स पनी पत्नी को नहीं छोड़ सकता, लेकिन रेखा को इन सबकी परवाह कहां थी वो तो प्यार को पलों को शिद्दत के साथ जीती रहीं। ईमान धरम, खून पसीना, अलाप (1977), गंगा की सौगंध, कस्में वादे, मुकद्दर का सिकंदर (1978), नटवर लाल, सुहाग (1979) और राम बलराम (1980) तक रेखा और अमिताभ की जोड़ी पर्दे पर और पर्दे के पीछे भी सुपर हिट साबित हुई।

Published: 10 Oct 2019, 7:59 PM IST

इस बीच दोनों के रिश्तों को लेकर अफवाहों पर अफवाहें उड़ती रहीं। अमिताभ बहुत संयम से इन अफवाहों का मुकाबला कर रहे थे तो रेखा ने अपने चारों और रहस्य का ऐसा दायरा बना लिया जिसे कोई भेद नहीं सका। सबसे बड़ी हैरानी तो लोगों को ये देख कर हो रही थी कि रेखा के व्यवहार और अभिनय दोनों में जमीन आसमान का बदलाव आ गया था। नयी रेखा एक आत्मविश्वासी, गंभीर और अधिक आर्कषक रेखा बन चुकी थीं। कहते हैं प्यार अक्सर आदमी को इंसान और इंसान को महान बना देता है। यह बात रेखा पर पूरी तरह खरी उतरी। जिद्दी, बद दिमाग और लापरवाह रेखा की बोलचाल, व्यक्तित्व और अभिनय के तौर तरीकों के पीछे एक खास सोच नजर आने लगी। सेक्स सिंबल कहलाने वाली रेखा ने खूबसूरत, घर, उत्सव और उमरावजान जैसी फिल्मों में जैसा सहज और गंभीर अभिनय किया वह हैरत में डालने वाला था।

Published: 10 Oct 2019, 7:59 PM IST

सस्ती सनसनी फैलाने वाली भूमिकाओं से हट कर अब रेखा को चैलेंजिंग रोल मिलने लगे। उधर, रेखा और अमिताभ के रिश्ते राष्ट्रीय दिलचस्पी का विषय बने रहे। सिलसिला (1981) वह अंतिम फिल्म थी, जिसमें रेखा और अमिताभ ने एक साथ काम किया। शायद घर टूटने से बचाने के लिये अमिताभ ने ही रेखा से सम्मानजनक किनारा कर लिया। लेकिन रेखा को इस बात का भी फर्क नहीं पड़ा वो तो प्यार के लम्हों को जीना चाहती थीं और अमिताभ से दूर रह कर भी रेखा प्यार की कैद से आजाद नहीं हुईं। अक्सर समारोहों में अमिताभ और रेखा का आमना सामना होने वाले लम्हे भी आते हैं। दोनों बहुत गरिमा के साथ उन लम्हों को जी रहे हैं।

Published: 10 Oct 2019, 7:59 PM IST

अमिताभ से दूरी के बाद जब-जब रेखा से अमिताभ के बारे में पूछा गया तो उन्हें यह कहने में हिचक नहीं हुई कि वे अमिताभ से प्यार करती हैं। अपने एक इंटरव्यू में एक बार रेखा ने कहा था कि अमित जी एक किताब की तरह हैं। और रेखा आज भी इस किताब को पढ़ती रहती हैं।

Published: 10 Oct 2019, 7:59 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 10 Oct 2019, 7:59 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया