विचार

विष्णु नागर का व्यंग्यः मोदी की नजर में टेनी का कद बढ़ा, भक्तों वाले काम के लिए बेटे को दांव पर लगाने का ईनाम मिला

इन पत्रकारों को पास भी मत फटकने दो। आजकल मोबाइल का जमाना है। कोई भी तस्वीर ले लेता है। मैंने गोली मारो सालों को कहने वाले को पदोन्नति दी है, तुम्हें भी दूंगा। जितना विरोध होगा, उतना बड़ा पद दूंगा।तुम्हारे बेटे को भी जमानत दिलाऊंगा। मोदी है तो मुमकिन है!

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

आओ- आओ अजय, आओ। घबराए हुए से लग रहे हो।

सर गलती हो गई। घबराहट में पत्रकारों से कुछ ज्यादा ही नाराज हो गया। सुन रहा हूं, मुझसे इस्तीफा मांगा जाएगा। माफी मांगने आया हूं सर। मुझे उलटा लटका देना मगर इस्तीफा मत मांगना सर। आप मेरे माई-बाप से भी अधिक हो। आप से ज्यादा मैंने पूरे जीवन में किसी की इज्जत नहीं की। आपकी फोटो मेरे बंगले के मंदिर में लगी है। रोज उसकी पूजा करता हूं।

हू।

वो सर...।

Published: undefined

अरे सुनो, कोई है? अजय के लिए पानी लाओ या सुनो कोई बढ़िया सा जूस लाओ या ठंड के दिन हैं, चाय लोगे? अच्छा बढ़िया सी चाय लाओ। और ढोकला-फाफड़ा और कुछ मीठा भी लाओ।ठीक से स्वागत करो साहब का। बुलाया है हमने इन्हें स्पेशली। दौड़ते-भागते आए हैं बेचारे। कुछ खाया-पीया या भूखे चले आ रहे हो?

सर-सर। भगवान कसम यह सुनकर कि आपने बुलाया है, मेरी तो सांस अटक गई थी। रास्ते में न पानी पीया, न कुछ खाया। एक-दो बिस्किट खाने का गुनाह जरूर किया है, सर।

अब तुम बताओ, क्या किया जाए। सब तरफ से तुम्हारे इस्तीफे की मांग उठ रही है। संसद ठप है। अपने लोग भी संदेश भेज रहे हैं, इसे हटाओ वरना चुनाव में हमारा बहुत नुकसान हो जाएगा। किसानों को खुश करने की सारी कवायद भी बेकार चली जाएगी। तुम अगर मेरी जगह होते तो क्या करते?

Published: undefined

वैसे मेरी क्या हैसियत, मगर सच बताऊं सर। मैं आपको गृह राज्य मंत्री से गृहमंत्री बना देता।

तो तुम गृहमंत्री बनना चाहते हो?

अरे सर, मेरा आशय यह नहीं था।

हां अमित न होता तो सचमुच तुम्हें गृहमंत्री बना देता। तुमने साबित कर दिखाया है कि तुम भी इस योग्य हो।

मजाक कर रहे हैं सर।

तुमसे मेरे मजाक के संबंध नहीं हैं अजय। मन की बात कर रहा हूं। इसे आकाशवाणी वाली मन की बात मत समझना। मुझे ऐसे ही मंत्री चाहिए। तुम्हें कुछ सोचकर गृह राज्यमंत्री बनाया है।

जी सर यह तो आपकी मेहरबानी है।

Published: undefined

तुम मेरी सरकार के हीरा हो, हीरा। तुमने किसानों को अच्छे से ठिकाने लगा दिया था। तुमने इसके लिए अपने बेटे के सुख-आराम, चैन, मौज-मस्ती को भी बलिदान कर दिया। मैं तुम्हारी त्याग की इस भावना का सम्मान करता हूं मगर तुम्हें नहीं लगता कि तुमने बेवकूफी की है। अरे ऐसे कामों के लिए कोई अपने बेटे-बेटी की बलि चढ़ाता है? दूसरों के बेटे- हमारे-तुम्हारे भक्त आखिर किस दिन के लिए हैं? पर चलो, जो हुआ, सो हुआ। पत्रकारों को भी तुमने ठीक कर दिया। इसी भाषा और इसी व्यवहार से वे ठीक होंगे मगर खुद ऐसी हरकतें मत करा करो। लोगों का इस्तेमाल करो।

लोग आखिर किसलिए हैं? किसलिए हम उन्हें पालते-पोसते हैं? क्या सिर्फ मोदी-मोदी करने के लिए हैं? अमित किसी से लड़ने-भिड़ने खुद जाते हैं कभी? इशारा कर दो, काम हो जाता है। आज तुम्हारा बेटा सामने न आता तो ये बवाल न मचता पर छोड़ो यह सब। मैं खुश हूं तुमसे पर मै फिर कहूंगा कि यह सब खुद नहीं करना चाहिए था। दूसरों का बलिदान लो।

Published: undefined

और हां, इन पत्रकारों को पास भी मत फटकने मत दो। आजकल मोबाइल का जमाना है। कोई भी तस्वीर ले लेता है। खैर मैंने गोली मारो सालों का कहने वाले को पदोन्नति दी है, तुम्हें भी दूंगा।जितना विरोध होगा, उतना बड़ा पद दूंगा। थोड़ा.ठहर जाओ, तुम्हारे बेटे को भी जमानत दिलाऊंगा। मोदी है तो मुमकिन है।

बहुत आभार सर। बहुत आभार। चरणस्पर्श करता हूं। मगर सर मुझे अर्जेंटली बुलाया क्यों था?

जनता को दिखाना था कि पीएम ने इसे सीरियसली लिया है। तुम तो बहुत इंटेलीजेंट आदमी हो, तुम्हें समझ जाना चाहिए था कि तुम्हें बुलाना भी नाटक था। मैं इन पत्रकारों के.लिए ब्राह्मण देवता का अपमान करूंगा क्या? तुम्हारे ऊपर अब यूपी के ब्राह्मण वोटों का सारा दारोमदार है। ब्राह्मण वोट भाजपा को मिले तो तुम्हारा प्रमोशन पक्का वरना बाहर का रास्ता तो है ही। चप्पल चटकाते घूमना।

Published: undefined

वैसे अभी तुम्हें हटाने से यूपी के क्रिमिनल एलीमेंट को गलत संदेश जाता और विपक्ष का हौसला भी बढ़ता। हमें ऐसे हालत लाने हैं कि संसद हो या सड़क कोई सवाल पूछने की हिम्मत तक न कर सके। जो पूछे, उसे ठोंक दो। इसे लोकतंत्र समझ रखा है इन गधों ने। इन्हें इतनी भी अकल नहीं है कि लोकतंत्र, कानून, संविधान सब भाषण देने के लिए हैं। किसानों को भी गलतफहमी हो गई है। चुनाव के बाद इन्हें भी ठोंकना है। अब जाओ और वोट लाकर दिखाओ। लखीमपुर खीरी में जो करना पड़े करो। वहां से हमारी सीटें कम नहीं होनी चाहिए। अपना ब्राह्मण होना सिद्ध करो और दो मिनट लगेंगे ठीक करने में यह साबित करके दिखाओ। जाओ फिलहाल तुम्हें मेरा आशीर्वाद है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया