विचार

राम पुनियानी का लेखः मूर्तियों की राजनीति का नया अध्याय, कर्नाटक में ईसा मसीह की प्रतिमा पर विवाद

देश मे आज ईसाई परंपराओं को त्यागने का सिलसिला चल रहा है। रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद से राष्ट्रपति भवन में कैरोल गायकों को आमंत्रित करना बंद कर दिया गया है। खबर है कि इस बार बीटिंग द रिट्रीट में गांधी को प्रिय ‘एबाइड विद मी’ की धुन नहीं बजाई जाएगी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

हमारे देश में हर छोटे-बड़े शहर के हर छोटे-बड़े चौराहे पर, पार्कों में और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मूर्तियां देखी जा सकती हैं। मूर्तियों की अपनी राजनीति है। जब मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं, तब उन्होंने प्रदेश में जगह-जगह स्वयं की, हाथी (बीएसपी का चुनाव चिन्ह) की और दलित नायकों की मूर्तियां लगवाई थीं। इस मुद्दे पर उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा था, परन्तु उन्होंने इसकी परवाह नहीं की। मायावती की मान्यता थी कि इन मूर्तियों से दलितों के आत्मसम्मान में वृद्धि होती है।

देश की सबसे बड़ी मूर्ति है जीवनपर्यंत कांग्रेस के सदस्य रहे सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टेचू ऑफ यूनिटी। संघ परिवार, पटेल पर कब्जा करना चाहता है। यह स्टेचू ऑफ यूनिटी चीन में बनी है और इसके निर्माण की पीछे वे शक्तियां हैं जिनके संगठन पर केंद्रीय गृहमंत्री की हैसियत से पटेल ने प्रतिबंध लगाया था। यह भी दिलचस्प है कि कांग्रेस को देश के विभाजन के लिए दोषी ठहराने वाली बीजेपी को शायद यह पता नहीं है कि सरदार पटेल उस समिति के सदस्य थे जिसने देश के विभाजन पर स्वीकृति की अंतिम मुहर लगाई थी।

Published: undefined

राममंदिर आंदोलन ने यदि किसी प्रदेश में बीजेपी को सर्वाधिक फायदा पहुंचाया है तो वह है उत्तर प्रदेश। इसी राज्य में, अयोध्या में राम की सबसे बड़ी मूर्ति की स्थापना की बात चल रही है। जिस राज्य में दर्जनों बच्चे सिर्फ इसलिए काल के गाल में समा जाते हैं क्योंकि एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पाती, वह राज्य करोड़ों रुपये राम की मूर्ति पर खर्च करना चाहता है! मुंबई में शिवाजी महाराज की एक विशाल मूर्ति अरब सागर में स्थापित करने का प्रस्ताव है। इसके विरोध में केवल चंद आवाजें उठीं। उनमें से एक आवाज थी जानेमाने पत्रकार (अब सांसद) कुमार केतकर की। उनका कहना है कि जो धनराशि शिवाजी की मूर्ति की स्थापना पर खर्च की जानी है, उसे जनता के कल्याण की योजनाओं पर खर्च किया जाना चाहिए। इसके बाद उनके घर पर तोड़फोड़ की गयी।

अब यह खबर आई है कि कर्नाटक में कप्पाला हिल्स में स्थित हरोबेले गांव में ईसा मसीह की 114 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित करने का प्रस्ताव है। इस स्थान पर पिछली कई सदियों से ईसाई तीर्थयात्री आते रहे हैं। इस मूर्ति पर होने वाला खर्च अपेक्षाकृत काफी कम है। मूर्ति की स्थापना के लिए जमीन कांग्रेस नेता शिवप्रसाद और उनके सांसद भाई द्वारा दान दी गयी है। यह मूर्ति एक ही चट्टान को तराश कर निर्मित की जानी है।

Published: undefined

मजे की बात यह है कि इस मूर्ति की स्थापना का विरोध उन लोगों द्वारा किया जा रहा है जो देश की अधिकांश मूर्ति परियोजनाओं के प्रायोजक हैं। हिन्दू जागरण वैदिके, विहिप और आरएसएस ने यह घोषणा कर दी है कि वे इस मूर्ति को नहीं लगने देंगे। इसके लिए कई तर्क दिए जा रहे हैं। इनमें से एक यह है कि उस स्थान पर भगवान मुन्निएश्वर (भगवान शिव का एक स्वरुप) की आराधना की जाती रही है। यह भी कहा जा रहा है कि शिवप्रसाद अपनी पार्टी के ‘इतालवी’ नेताओं को प्रसन्न करना चाहते हैं और यह भी कि यह मूर्ति उस युग की प्रतीक होगी जब हम विदेशियों (अंग्रेजों) के गुलाम थे। जाहिर है कि यह विरोध संघ परिवार की इस सोच से प्रेरित है कि ईसाईयत एक विदेशी मजहब है।

परंतु हाल में लागू संशोधित नागरिकता कानून से उन्होंने इस ‘विदेशी’ धर्म को बाहर नहीं रखा है। उन्होंने एक अन्य धर्म- जिसे भी वे विदेशी मानते हैं- अर्थात इस्लाम, को इस कानून से बाहर रखा है। सीएए के मामले में उनका तर्क यह है कि जिन देशों से ‘प्रताड़ित अल्पसंख्यक’ आए हैं, वे मुस्लिम-बहुल देश (अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश) हैं।

Published: undefined

भारत में संघ परिवार के मुख्य निशाने पर मुसलमान ही रहे हैं, लेकिन परिवार ने ईसाईयों को भी बख्शा नहीं है। साल 1980 के दशक की शुरुआत से ही संघ परिवार यह जोर-शोर से प्रचार करता आया है कि ईसाई मिशनरीयों द्वारा बड़े पैमाने पर हिन्दुओं को ईसाई बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। संघ का एक अनुषांगिक संगठन वनवासी कल्याण आश्रम आदिवासी क्षेत्रों में लंबे समय के सक्रिय है और उसके तत्वाधान में स्वामी असीमानंद, स्वामी लक्ष्मणानन्द और आसाराम बापू के समर्थकों और अनुयायियों ने इन क्षेत्रों में अपना जाल फैलाया। उन्होंने आदिवासियों का ‘हिन्दुकरण’ करने के लिए इन इलाकों में शबरी और हनुमान को लोकप्रिय बनाने के लिए शबरी कुम्भ सहित कई आयोजन भी किए।

देश में ईसाई-विरोधी हिंसा का पहला बड़ा और वीभत्स प्रकटीकरण था पास्टर ग्राहम स्टुअर्ड स्टेंस और उनके दो छोटे लड़कों टिमोथी और फिलिप की जिंदा जलाकर हत्या। आरएसएस से जुड़े बजरंग दल के दारा सिंह उर्फ राजेंद्र पाल ने इस हत्या को अंजाम दिया था और वह इस अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। इस घटना ने देश को हिला दिया था और इसकी जांच के लिए वाधवा आयोग की नियुक्ति की गयी थी। तत्कालीन राष्ट्रपति के.आर. नारायणन ने इस घटना को मानव इतिहास का एक काला अध्याय निरुपित किया था।

Published: undefined

वाधवा आयोग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पास्टर स्टेंस जिस क्षेत्र में काम कर रहे थे, वहां ईसाई धर्मावलंबियों की संख्या में कोई विशेष वृद्धि नहीं हुई थी। राष्ट्रीय स्तर पर तो पिछले दो दशकों में देश की कुल आबादी में ईसाईयों का प्रतिशत घटा ही है। जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, साल 1971 में ईसाई देश की आबादी का 2.60 प्रतिशत थे। बाद के जनगणनाओं में देश की आबादी में उनका प्रतिशत कम ही हुआ है: 1980 (2.44), 1991 (2.34), 2001 (2.30) और 2011 (2.30)। ऐसा कहा जाता है कि कुछ दलित जो ईसाई बन गए हैं, अपने धर्म का खुलासा नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि ऐसा करने पर वे आरक्षण का लाभ नहीं ले सकेंगे। यह सही हो सकता है, परंतु ऐसे व्यक्तियों की संख्या बहुत बड़ी होगी, यह मानने का कोई कारण नहीं है।

देश में ईसाईयों के विरुद्ध हिंसा अब तक छोटे पैमाने पर होती रही है और इसलिए यह राष्ट्रीय मीडिया में चर्चा का विषय नहीं बनती। हां, ओडिशा के कंधमाल में ईसाईयों के विरुद्ध व्यापक हिंसा हुई थी। बहाना यह था कि ईसाईयों ने स्वामी लक्ष्मणानन्द की हत्या की थी।

Published: undefined

अब ईसाई परंपराओं को त्यागने का सिलसिला चल रहा है। रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद से राष्ट्रपति भवन में कैरोल गायकों को आमंत्रित करना बंद कर दिया गया है। ऐसी खबर है कि इस बार बीटिंग द रिट्रीट में गांधी को प्रिय ‘एबाइड विद मी’ की धुन नहीं बजाई जाएगी। ईसाई मिशनरीयों को उनके समुदाय पर बढ़ते खतरे का अहसास है और इसलिए वे अन्य समुदायों के साथ सीएए-एनआरसी-एनपीआर के विरुद्ध लामबंद हो गयी हैं।

पहली बात तो यह है कि मूर्तियां और पहचान से जुड़े अन्य मुद्दों को जनता के विकास और उसकी भलाई से जुड़े मुद्दों पर प्राथमिकता नहीं दी जानी चाहिए। दूसरे, यदि अन्य मूर्तियों पर अरबों रुपये खर्च किये जा रहे हैं, तब ईसा मसीह की मूर्ति पर आपात्ति क्यों? यह दरअसल आरएसएस का एजेंडा है, जो अलग-अलग रूपों में हमारे सामने आ रहा है।

(लेख का अंग्रेजी से हिन्दी रुपांतरण अमरीश हरदेनिया द्वारा)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया