विचार

अहम विधेयकों को ताबड़तोड़ तरीके से पारित करवाकर संसदीय समितियों की प्रासंगिकता खत्म कर रही मोदी सरकार

17 वीं लोकसभा में विभिन्न मंत्रालयों से संबंधित समितियों का गठन अभी नहीं हुआ है। लेकिन उनके गठन से पहले ही विवादास्पद विधेयकों को बहुमत की आड़ में पारित करवाने की हड़बड़ी ने सरकार के मंसूबों पर सवाल खड़े किए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआत से ही मोदी सरकार ने कई अहम विधेयकों को पारित करवाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। लोकसभा में भारी बहुमत होने के बावजूद सरकार की यह हड़बड़ी संसदीय विशेषज्ञों को आश्चर्यचकित कर रही है।

Published: undefined

17 वीं लोकसभा की पहली बैठक शुरू होते ही बजट तैयारियों को तरजीह देने और ज्वलंत मामलों पर चर्चा की पहल के बजाय मोदी सरकार ने सबसे पहले तीन तलाक को लोकसभा की मंजूरी दिलाना ज्यादा जरूरी समझा। राज्यसभा में सरकार का संख्याबल इतना नहीं है कि वो लोकसभा की तर्ज पर वहां विवादित विधेयकों को अपने बल पर पारित कर सके। इसलिए महीना भर बीतने के बाद इस विधेयक को राज्यसभा में पेश नहीं किया जा सका। इस बीच राज्यसभा में दूसरी पार्टियों से सांसदों का दल बदल करवाकर बहुमत जुटाने का बंदोबस्त करने की प्रकिया शुरू कर दी गई। टीडीपी के 4 सांसद एक झटके में बीजेपी में शामिल कर लिए गए। इसके अलावा कई और दलों के सांसदों को बीजेपी में शामिल कर बहुमत जुटाने का काम तेजी से चल रहा है।

Published: undefined

तीन तलाक के अलावा सूचना अधिकार संशोधन और मानवाधिकार संशोधन जैसे विधेयकों की संसदीय कमेटियो के जरिए समीक्षा किए बिना पारित करने की जल्दबाजी पर विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी की सहयोगी दल बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस और टीआरएस और दूसरे दल सवाल खड़े कर रहे हैं।

Published: undefined

मोदी सरकार की मनमानी को रोकने के लिए राज्यसभा में विपक्षी दलों की गोलबंदी तेज हो गई है। विपक्षी दलों की कोशिश है कि विवादित विधेयकों को गहन समीक्षा के लिए स्क्रूटनी कमेटी के सुपुर्द किया जाए। सरकार ने संसद की कार्यसमिति के समक्ष 16 ऐसे विधेयकों को सूचीबद्ध किया है, जिन्हें सरकार इसी सत्र में पारित करवाने पर अमादा है। संसदीय मामलों के विशेषज्ञों का मानना है कि नई संसदीय समितियां चूंकि अभी गठित नहीं हुईं ऐसी सूरत में मोदी सरकार उन्हें बाईपास करने की नीयत से इतनी जल्दबाजी में है।

Published: undefined

मोदी सरकार पर सूचनाअधिकार कानून में संशोधन के जरिए सूचना आयुक्तों के सेवाकाल और वेतन भत्तों को तय करने का अधिकार अपने हाथ में लेने से विपक्षी दलों के अलावा सूचना अधिकार आंदोलन से जुड़े लोगों ने गंभीर चिंता प्रकट की है। उनका मानना है कि सरकार एक सोची समझी नीयत से सूचनाएं मांगने के आम जनता के अधिकार का हक छीन रही है।

Published: undefined

नई लोकसभा के गठन के बाद संसदीय समितियों का गठन करने में मोदी सरकार की ओर से कोई सक्रियता नहीं दिखाई दी। इससे विपक्ष दलों का यह अंदेशा और मजबूत हो गया कि मोदी सरकार अहम और विवादित विधेयकों को संसदीय कमेटियों की स्क्रूटनी के बगैर ही पारित करवाने की हड़बड़ी में है। लोकसभा का यह सत्र 26 जुलाई के बाद 9 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है, इससे सरकार की मंशा साफ हो गई है। सरकार की कोशिश है कि उन तमाम विधेयकों जिन पर विपक्षी दल ससंदीय कमेटियों की स्क्रूटनी की मांग कर रहे हैं, उन्हें भी राज्यसभा में बहुमत जुटाकर पारित करवा लिया जाय।

Published: undefined

संसदीय समितियां जिन्हें मिनी संसद कहा जाता है का गठन अभी तक नहीं हुआ है। ऐसी चर्चा है कि मोदी सरकार तीन तलाक, सूचना अधिकार समेत बाकी विवादित विधेयकों को संसदीय कमेटियों के सुपुर्द करने से बचने के लिए इसी सत्र में इन्हें किसी भी सूरत में पारित करवाने के लिए कमर कस चुकी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined