विचार

नाजुक दौर में म्यांमार का तख्त-पलट, भारत के लिए फूंक-फूंककर कदम रखने की जरूरत

म्यांमार का लोकतंत्र बस नाम का ही है। संसद की चौथाई सीटें सेना के लिए आरक्षित हैं। असली ताकत ‘तात्मादाव’, यानी सेना के पास है। संविधान की रचना भी 2008 में सेना ने ही की थी। जिसमें लोकतांत्रिक रूपांतरण का ऐसा रोडमैप दिया गया था जिसकी परिणति है फौजी शासन।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images 

म्यांमार की फौज ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार का तख्ता-पलट करके दुनिया भर का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। सत्ता सेनाध्यक्ष मिन आंग लाइंग के हाथों में है और देश की सर्वोच्च नेता आंग सान सू ची तथा राष्ट्रपति विन म्यिंट समेत अनेक राजनेता नेता हिरासत में हैं। सत्ताधारी नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के ज्यादातर नेता गिरफ्तार कर लिए गए हैं या घरों में नजरबंद हैं। दूसरी तरफ सिविल नाफरमानी जैसे आंदोलन की आहट सुनाई पड़ने लगी है।

एक साल का आपातकाल घोषित करने के बाद सेना ने कहा है कि साल भर सत्ता हमारे पास रहेगी, फिर चुनाव कराएंगे। विदेश-नीति से जुड़े अमेरिकी थिंकटैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस की वेबसाइट पर जोशुआ कर्लांजिक ने लिखा है कि सेना एक साल की बात कह तो रही है, पर अतीत का अनुभव है कि यह अवधि कई साल तक खिंच सकती है। सेना ने अपने लिखे संविधान में लोकतांत्रिक सरकार का तख्ता-पलट करके सैनिक शासन लागू करने की व्यवस्था कर रखी है।

Published: undefined

सेना का अंदेशा

शायद सेना को डर था कि आंग सान सू ची के नेतृत्व में एनएलडी इतनी ताकतवर हो जाएगी कि उसकी ताकत को सांविधानिक तरीके से खत्म कर देगी। विडंबना है कि सू ची ने भी शक्तिशाली नेता होने के बावजूद सेना को हाशिये पर लाने और लोकतांत्रिक सुधारों को तार्किक परिणति तक पहुंचाने का काम नहीं किया। उन्होंने अपनी जगह तो मजबूत की, पर लोकतांत्रिक संस्थाओं का तिरस्कार किया। रोहिंग्या मुसलमानों पर अत्याचार करने वाली सेना की तरफदारी की।

इस परिघटना से जुड़े दो तीन खतरे हैं। एक तो यह दौर कोविड-19 से लड़ाई का है। सत्ता परिवर्तन के बाद बड़े स्तर पर लोग देश के भीतर ही या बाहर पलायन करने लगेंगे, तो संक्रमण बढ़ने का खतरा है। बैंकों तथा कारोबारों पर सेना बंदिशें लगाएगी, जीवन दुरूह होगा। यों भी देश में कई प्रकार के जनजातीय- सांप्रदायिक टकराव हैं। वे बढ़ेंगे। इस घटनाक्रम का असर पाकिस्तान जैसे देश पर भी पड़ेगा जहां विरोधी आंदोलन चल रहा है और सेना अपनी भूमिका को तौल रही है। चीन के ‘बॉर्डर रोड इनीशिएटिव’ के तार भी इस घटनाक्रम से जुड़े हो सकते हैं।

बहरहाल, 11 सदस्यों के एक मंत्रिमंडल ने सरकारी काम संभाल लिया है। इनमें सभी पूर्व सेनाधिकारी हैं। देश फिर से 1988 के दौर में लौट आया है जब लोकतंत्र की स्थापना के लिए हुए आंदोलन में हजारों लोगों की मौत हुई थी। अब राजधानी नेपिडॉ और यांगोन में सड़कों पर सैनिक तैनात हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और संयुक्त राष्ट्र की ओर से सेना की निंदा की गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है।

Published: undefined

भारतीय प्रतिक्रिया

वैश्विक कड़ी आलोचनाओं के बावजूद भारत सरकार ने बहुत सधी हुई टिप्पणी की है। हमारे विदेश मंत्रालय ने कहा है, ‘म्यांमार का घटनाक्रम चिंताजनक है। म्यांमार में लोकतांत्रिक परिवर्तन की प्रक्रिया में भारत ने हमेशा अपना समर्थन दिया है। हमारा मानना है कि कानून का शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बरकरार रखना चाहिए। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।’ चीनी विदेश मंत्रालय ने भी इसी तर्ज पर कहा- उम्मीद है, म्यांमार में सारे दल अपनी समस्याओं को संविधान के कानूनी दायरे में हल करेंगे।

चीन पर आरोप लगता रहा है कि वह म्यांमार के अलगाववादी समूहों की मदद करता है। पिछले साल एम्स्टर्डम स्थित थिंक टैंक यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज (ईएफएसएएस) की एक रिपोर्ट में कहा गया कि चीन जातीय समूहों और सेना के जरिये म्यांमार में लोकतंत्र को खत्म कर अपनी कमजोर होती पैठ मजबूत करने की फिराक में है। ‘वन बेल्ट, वन रोड’ कार्यक्रम की चीनी शर्तों को लेकर म्यांमार में चिंता हैं। चीन अपनी परियोजनाओं को हर शर्त पर लागू कराना चाहता है।

पर्यवेक्षक मानते हैं कि भारत आंग सान सू ची का समर्थक है लेकिन हमारे हित इसमें है कि म्यांमार सीमा पर सक्रिय अलगाववादी समूहों को खुली छूट न मिले। ‘द हिंदू’ से जुड़ी पत्रकार सुहासिनी हैदर ने लिखा है कि भारत की भी वैसी ही प्रतिक्रिया आती जैसी अमेरिका ने दी है, तो म्यांमार का चीन की ओर झुकाव बढ़ता। सीमा पर उग्रवादी गतिविधियों और चीन के बरक्स रिश्तों को संतुलित बनाए रखने के अलावा भारत कई परियोजनाओं पर म्यांमार के साथ काम कर रहा है। इनमें इंडिया- म्यांमार-थाईलैंड हाइवे और कालादन मल्टी-मोड ट्रांज़िट ट्रांसपोर्ट नेटवर्क के साथ-साथ सित्वेडीप वॉटर पोर्ट पर विशेष आर्थिक ज़ोन कार्य-योजना शामिल है।

Published: undefined

भनक पहले से थी

यह सब अचानक नहीं हुआ। सेनाध्यक्ष मिन आंग लाइंग ने पिछले हफ्ते संसद को भंग करने की धमकी दी थी। एनएलडी ने नवंबर में हुए चुनाव में भारी जीत हासिल की थी। चुनाव के आधार पर नवगठित संसद का अधिवेशन 1 फरवरी से होना था। सेना कह रही थी कि चुनाव में धांधली हुई है जो हमें मंजूर नहीं। एनएलडी ने इस धमकी की अनदेखी की।

म्यांमार का कथित लोकतंत्र यों भी चूं-चूं का मुरब्बा है। संसद की चौथाई सीटें सेना के लिए आरक्षित हैं। ‘दोहरी या संकर प्रणाली’ खासी अलोकतांत्रिक है। असली ताकत ‘तात्मादाव’, यानी सेना के पास है। संविधान की रचना भी 2008 में सेना ने ही की थी। इसमें उसने लोकतांत्रिक रूपांतरण का एक रोडमैप दिया था जिसकी परिणति है फौजी शासन। इस ‘लोकतांत्रिक’ व्यवस्था में सेना और जनता के चुने हुए प्रतिनिधि मिल-जुलकर सरकार चलाते हैं।

संसद के दोनों सदनों की 25 प्रतिशत सीटों के अलावा प्रांतीय सदनों में यह आरक्षण एक तिहाई सीटों का है। तीन अहम मंत्रालय- गृह, रक्षा, और सीमा मामले सेना के पास हैं। सेना समर्थक राजनीतिक दल ‘यूनियन सॉलिडैरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी’ (यूएसडीपी) को खुलकर खेलने का अधिकार है। सेना को आपातकाल की घोषणा करने का अधिकार भी है।

नवंबर में हुए चुनाव को तमाम पर्यवेक्षकों ने आंग सान सू ची सरकार के पक्ष में जनमत संग्रह के रूप में देखा था। सन 2011 में सैनिक शासन ख़त्म होने के बाद से यह दूसरा चुनाव था। जहां तक धांधली का मामला है, पर्यवेक्षकों का कहना है कि कमियां रही होंगी, पर कमोबेश चुनाव ठीक हुए थे।

Published: undefined

हार नहीं पचा पाई सेना

एनएलडी ने संसद के दोनों सदनों में 397 सीटें जीतीं जो सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े 322 से काफी अधिक थी। सेना समर्थित मुख्य विपक्षी दल ‘यूनियन सॉलिडैरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी’ (यूएसडीपी) को 28 और अन्य दलों को 44 सीटें मिलीं। यूएसडीपी ने चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाया और परिणामों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया लेकिन चुनाव आयोग ने उसके आरोप और मतदान फिर से कराने की मांग को खारिज कर दिया।

राष्ट्रीय स्तर पर इन्हीं दो दलों के बीच प्रतिद्वंद्विता है। यूएसडीपी में सेना के पूर्व अधिकारी भरे हैं। चुनाव में मिली इस भारी पराजय को सेना पचा नहीं पाई। विडंबना है कि सन 2015 के चुनाव में भारी बहुमत से जीतने के बावजूद सू ची राष्ट्रपति नहीं बन पाईं। इस दौरान उनकी पार्टी संसद में वह सांविधानिक संशोधन भी पास नहीं करा पाई जिसकी वजह से वह राष्ट्रपति नहीं बन पाती हैं। वह देश की राष्ट्रपति नहीं बन सकतीं इसलिए उन्हें स्टेट काउंसलर जैसा पद दिया गया।

संविधान के अनुच्छेद 59 (एफ) के अनुसार, जिस व्यक्ति का जीवन साथी या बच्चे विदेशी होंगे, वह सर्वोच्च पद नहीं ले सकता। सू ची के दिवंगत पति ब्रितानी नागरिक थे और उनके दोनों बेटे भी ब्रितानी ही हैं। चुनाव परिणामों से स्पष्ट है कि आंग सान सू ची निश्चित रूप से देश की सबसे लोकप्रिय नेता हैं। हैरत है कि इसके बावजूद उन्हें वह सम्मान नहीं मिल पाया जिसकी वह हकदार हैं।

Published: undefined

सेना की भूमिका

म्यांमार में सेना की भूमिका उसके स्वतंत्रता संग्राम के दौरान से ही है। आंग सान सू ची म्यांमार की आज़ादी के नायक रहे जनरल आंग सान की बेटी हैं। 1948 में ब्रिटिश राज से आजादी से पहले ही जनरल आंग सान की हत्या कर दी गई थी। सू ची उस वक्त सिर्फ दो साल की थीं। सू ची को मानवाधिकारों के लिए लड़ने वाली महिला के रूप में देखा गया जिन्होंने फौजी शासकों को चुनौती देने के लिए अपनी आज़ादी त्याग दी। साल 1991 में नजरबंदी के दौरान ही सू ची को नोबेल शांति पुरस्कार से अलंकृत किया गया था। 2015 में उनके नेतृत्व में एनएलडी ने एकतरफा चुनाव जीता था। म्यांमार के इतिहास में 25 साल में हुआ वह पहला चुनाव था जिसमें लोगों ने खुलकर हिस्सा लिया।

सू ची के अंतर्विरोध भी हैं। खासतौर से रोहिंग्या मुसलमानों के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय आलोचना का शिकार भी बनना पड़ा। साल 2017 में रखाइन प्रांत में पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए लाखों रोहिंग्या मुसलमानों ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में शरण ली थी। सू ची ने बलात्कार, हत्याओं और नरसंहार को रोक पाने में विफलता पर सेना की निंदा नहीं की बल्कि उसे सही ठहराया। कुछ पर्यवेक्षकों का कहना है कि वह समझदार राजनेता हैं जो ऐसे बहु- जातीय देश का शासन चलाने की कोशिश कर रही हैं जो काफी जटिल है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined