वर्तमान में संचार उद्योग सबसे तेजी से फैलने वाला उद्योग है और लगभग पूरी तरह इंटरनेट, सर्वर, डाटा कलेक्शन सेंटर और डिजिटल डाटा पर आधारित हो गया है। कुछ वर्ष पहले तक कहा जाता था कि डिजिटल दुनिया में ऊर्जा की खपत लगभग 20 प्रतिशत तक कम हो जाएगी, लेकिन अब नये अध्ययन के अनुसार डिजिटल दुनिया में ऊर्जा की खपत लगातार बढ़ रही है। अनुमान है कि 2025 तक दुनिया में कुल ऊर्जा की खपत में से 20 प्रतिशत से अधिक संचार उद्योग में ही होगा। ऊर्जा की बढ़ती खपत से वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड का अधिक उत्सर्जन तय है, जिससे पृथ्वी का तापमान और बढेगा। स्मार्टफोन, टैबलेट और दूसरे हजरों उपकरण जो इंटरनेट पर आधारित हैं, उनसे उत्पन्न डिजिटल डेटा के संग्रहण के लिए जो सर्वर फार्म्स हैं उनमें ऊर्जा की बेतहाशा खपत होती है।
स्वीडन के वैज्ञानिक एंडर्स आन्द्रे के अनुसार सबकुछ ऐसे ही चलता रहा तो 2020 तक दुनिया में कुल कार्बन उत्सर्जन में से 3.5 प्रतिशत के लिए अकेले संचार उद्योग जिम्मेदार होगा। कार्बन की यह मात्रा जलपोतों और वायुयान उद्योग से भी अधिक होगी। साल 2040 तक कार्बन उत्सर्जन 14 प्रतिशत तक पहुंच जाने की संभावना है, और अगर ऐसा हो गया तब कार्बन उत्सर्जन की यह मात्रा पूरे अमेरिका, चीन या भारत से भी अधिक होगी। वर्तमान में सर्वाधिक कार्बन उत्सर्जन में पहले तीन स्थानों पर यही देश हैं।
विश्व में स्मार्ट टीवी, सुरक्षा कैमरा, ई-मेल, डिजिटल विडियो, ऑटोमेटिक कार, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और रोबोट्स का उपयोग बढ़ता जा रहा है, जिससे कंप्यूटिंग क्षमता 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। कंप्यूटिंग क्षमता बढ़ने से डाटा संग्रहण क्षमता भी बढ़ रही है, जिससे ऊर्जा की खपत बढ़ती जा रही है। विश्व में संचार उद्योग 2015 तक कुल बिजली की खपत में से लगभग 5 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार था। वर्तमान में यह उद्योग प्रतिवर्ष 200 से 300 टेरावाट घंटे बिजली की खपत करता है, जबकि 2025 तक इसमें 1200 से 3000 टेरावाट बिजली की खपत होगी। इस बिजली की खपत से लगभग 1.9 गीगाटन कार्बन का उत्सर्जन होने लगेगा।
अमेरिका के वैज्ञानिकों के अनुमान के अनुसार वहां संचार उद्योग में अगले पांच वर्षों में बिजली की खपत तीन गुना बढ़ जायेगी। राष्ट्रपति ट्रम्प के आने के बाद कोयला आधारित ताप बिजली घर वहां स्थापित किये जा रहे हैं। जाहिर है वायुमंडल में और कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन होगा। इंटरनेट अध्ययन पर आधारित कंपनी गार्टनर के अनुसार 2017 में विश्व में 8.4 अरब उपकरण इंटरनेट से जुड़े हैं जबकि 2020 तक इनकी संख्या 20.4 अरब तक पहुंच जाएगी। सिस्को विजुअल नेटवर्किंग इंडेक्स के अनुसार अगले पांच वर्षों के दौरान विश्व में इंटरनेट ट्रैफिक में तीन गुना वृद्धि हो जाएगी। इसी तरह 2015 में कुल 3 अरब लोग इंटरनेट का उपयोग करते थे, लेकिन 2020 तक 4.1 अरब लोग इसका उपयोग करने लगेंगे। साल 2015 में इंटरनेट नेटवर्क का उपयोग 16.3 अरब उपकरण कर रहे थे, जबकि अगले पांच वर्षों में इसमें 10 अरब नये उपकरण और जुड़ जाएंगे।
Published: undefined
स्पष्ट है कि वैज्ञानिकों के अनुमान के विपरीत संचार उद्योग में बिजली की अत्यधिक खपत हो रही है और निकट भविष्य में इसके और बढ़ने का अनुमान है। बिजली की खपत से कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन बढ़ता जा रहा है और विश्व का तापमान बढ़ रहा है। राहत की बात यह है कि गूगल, फेसबुक, एप्पल, इंटेल और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियां अब गैर-परंपरागत ऊर्जा स्त्रोतों की तरफ ध्यान दे रही हैं। लेकिन यह प्रयास अभी कोई असर नहीं दिखा रहा है। ग्रीनपीस के अनुसार अब तक कुल बिजली की खपत में से केवल 20 प्रतिशत गैर परंपरागत स्त्रोतों के लिए योजना बनाई गयी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined