विचार

डूबते देश में एक अभिनेता की मौत राष्ट्रीय आपदा, प्रधानमंत्री के शब्दों में यही है ‘न्यू इंडिया’

कोरोना, चीन से सीमा विवाद, डूब चुकी अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, सामाजिक समरसता और यहां तक कि लोकतंत्र भी देश में पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है, पर प्रधानमंत्री बार-बार सब ठीक बताते हैं।लेकिन वास्तविक स्थिति प्रधानमंत्री के दावों से बिल्कुल उलट है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

एक डूबते देश में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या राष्ट्रीय आपदा है, रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी राष्ट्रीय उत्सव और कंगना रानौत की वाई श्रेणी सुरक्षा राष्ट्रीय उपहार है। किसी राष्ट्रीय आपदा में एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य करती हैं, इस आपदा में एनडीआरएफ के बदले मीडिया है, बिहार सरकार है, केंद्र सरकार है, महाराष्ट्र सरकार है और केंद्र सरकार की सभी जांच एजेंसियां हैं। इस राष्ट्रीय आपदा ने तो कोविड 19, बेरोजगारी, गिर चुकी अर्थव्यवस्था, बाढ़, पर्यावरण विनाश जैसी आपदाओं को बौना साबित कर दिया है। अब तो इस राष्ट्रीय आपदा, राष्ट्रीय उत्सव और राष्ट्रीय सम्मान की मीडिया और सरकारी हलकों में चर्चा पर शर्म भी शर्म से झुक जाती होगी।

कोरोना, चीन से सीमा विवाद, डूब चुकी अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, सामाजिक समरसता और यहां तक कि लोकतंत्र भी देश में पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है, पर प्रधानमंत्री जी बार बार जपते हैं, सब ठीक है। प्रधानमंत्री जी के लिए पर्यावरण एक पसंदीदा विषय है और इस पर वे संस्कृत के श्लोकों के साथ देश-विदेश में अनेक बार बोल चुके हैं। भाषणों को सुनने पर ऐसा लगता है मानो पर्यावरण संरक्षण हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। अपनी जहरीली नदियां, जानलेवा वायु प्रदूषण, कचरे के जगह-जगह फैले पहाड़, सिकुड़ते जंगल और मरते वन्यजीव को भी प्रधानमंत्री और मंत्री अपने भाषणों में संरक्षण की तरह प्रस्तुत करते हैं। पर, बीच-बीच में विभिन्न न्यायालयों के फैसले पर्यावरण विध्वंस की कहानी बयां कर ही देते हैं।

Published: undefined

प्रधानमंत्री मोदी ने हिमालय पर लगभग 900 किलोमीटर लंबे चार-धाम हाईवे (चार धाम आल वेदर हाईवे) प्रोजेक्ट के शुरू में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को आधुनिक श्रवण कुमार बताया था, और तथाकथित आधुनिक श्रवण कुमार ने पिछले वर्ष कहा था कि गरीब देश पर्यावरण की नहीं बल्कि विकास की बातें करें। इस परियोजना का शुरू से ही सभी पर्यावरणविदों ने विरोध किया था, पर सरकार ने इसे अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया और तमाम पर्यावरण कानूनों का खुल्लमखुल्ला बेशर्मी से उल्लंघन भी किया।

जाहिर है, पर्यावरण मंत्रालय को कहीं कोई आपत्ति नहीं थी, क्योंकि उसका पर्यावरण संरक्षण से दूर-दूर तक कोई सरोकार ही नहीं है। कुल 12 मीटर चौड़े हाईवे पर तेजी से काम किया जाने लगा, विरोध होता रहा, कमेटियां बनती रहीं और रिपोर्ट देती रहीं, हजारों पेड़ काटे गए, चट्टानें काटी गईं, मलबा नदी में डाला जाता रहा, भू-स्खलन की दर बढ़ती रही, पर काम नहीं रुका- आखिर परिवहन मंत्री का ब्रह्म वाक्य है, गरीब देश पर्यावरण की नहीं बल्कि विकास की बातें करें।

Published: undefined

कुल मिला कर हिमालय के इतिहास, पारिस्थितिकी तंत्र और भूगोल से अधिक महत्वपूर्ण चार धाम तक का पर्यटन हो गया। पर, सर्वोच्च न्यायालय ने इस परियोजना पर अंकुश लगा दिया है। इसके आदेश के अनुसार चार धाम हाईवे 5.5 मीटर से अधिक चौड़ा नहीं होगा और काटे गए पेड़ों के बदले जल्द से जल्द पौधारोपण किया जाए। कोर्ट के इस फैसले से हिमालय को थोड़ी राहत तो अवश्य मिलेगी। चार धाम हाईवे परियोजना भी नमामि गंगे की तरह प्रधानमंत्री की चहेती परियोजना है। नमामि गंगे में भी नितिन गडकरी ने गंगा में सफाई पर ध्यान नहीं दिया बल्कि इसमें जहाज चलाने और क्रूज से यात्रा पर पूरा ध्यान केन्द्रित किया था।

केवल पर्यावरण ही नहीं बल्कि चीन सीमा विवाद और कोरोना पर भी वास्तविक स्थिति और प्रधानमंत्री के बयान बिल्कुल विरोधाभासी हैं। दोनों ही विषयों पर स्थिति नियंत्रण के बाहर है, पर प्रधानमंत्री के अनुसार सब ठीक है। चीन विवाद में जब हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए तब भी प्रधानमंत्री बड़े जोरशोर से देश को बता रहे थे कि ना तो कोई घुसपैठ हुई और न ही हमारी सीमा में कोई घुसा। इसके बाद सरकार और मीडिया लगातार चीन को धूल चटाते रहे, नेस्तनाबूत करते रहे और दूसरी तरफ चीन लगातार आक्रामक रुख दिखा रहा है।

Published: undefined

कोविड 19 पर भी प्रधानमंत्री लगातार आत्मविभोर रहे और इसके रोज संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के नए रिकॉर्ड बनते रहे। हम काढ़ा पीते रहे, योग करते रहे और गर्म पानी भी पीते रहे और संक्रमण की संख्या के पायदान पर चढ़ते-चढ़ते दूसरे स्थान पर पहुंच गए। जल्दी ही पहले स्थान पर भी होंगे, क्योंकि अमेरिका में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है और हमारे देश में यह उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है। फिर भी यकीन मानिए, 14 सितंबर को जब संसद का सत्र शुरू होगा तब प्रधानमंत्री और दूसरे मत्रियों के भाषणों में हम इन सब मामलों में दुनिया के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ दौर में होंगे और मीडिया पर बेशर्मी वाली न्यू इंडिया पर बहस चल रही होगी।

जब रोम जल रहा था तब नीरो बांसुरी बजा रहा था और जब भारत में बेरोजगारी चरम पर है और अर्थव्यवस्था रसातल में है तब प्रधानमंत्री मोर को दाना चुगा रहे हैं और मीडिया दिन-रात महीनों से रिया चक्रवर्ती की खबरें लगातार दर्शकों पर थोप रहा है। सरकार के लिए यह आपदा में अवसर है, बिहार चुनाव में सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिलेगा और महाराष्ट्र में सरकारी वाई श्रेणी की सुरक्षा से लैस लगातार अपशब्दों और गालियों की झड़ी उगलने वाली कंगना रानौत एक नया राजनैतिक चेहरा बनकर उभरेंगी। कंगना जैसी भाषा ही इस दौर की सरकारी शिष्ट भाषा है।

Published: undefined

वहीं, इस बीच केंद्र सरकार की सभी जांच एजेंसियां मुंबई में डेरा डाले बैठी हैं और जांच कम और मीडिया को रिपोर्ट अधिक दे रहीं हैं। इस आपदा के दौर में समस्याओं को भुलाने के लिए मीडिया ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को देवदूत की तरह इस्तेमाल किया है।

देश खुशहाल बन गया है, सुशांत सिह राजपूत की आत्महत्या को छोड़कर कहीं कोई समस्या बची ही नहीं है। वैसे अब तो सुशांत सिंह राजपूत भी नेपथ्य में चले गए हैं, आगे तो रिया चक्रवर्ती पर तमाम मनगढ़ंत आरोप हैं और कंगना रानौत हैं, जो हरेक समाचार चैनेल अपनी मर्जी से सुबह से शाम तक बता रहे हैं। देश की सरकारें मस्त हैं, क्योंकि अब समस्या कहीं नजर नहीं आ रही है और यही प्रधानमंत्री जी के शब्दों में न्यू इंडिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined