विचार

महादलितों के उत्थान के लिए आरक्षण में वर्गीकरण जरूरी, जातिवाद को इस देश में बीमारी की तरह फैलाया गया

दलित नेता और विद्वान बिना सोचे-समझे बयानबाजी करते रहे, तो खाई इतनी गहरी हो जाएगी कि युगों तक उसको कोई पाट नहीं पाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आरक्षण शब्द ऐसे तीर की तरह है जो बिना चले ही बहुतों की बुद्धि को चीर कर निकल जाता है। वास्तव में विडंबना यह है कि जातिवाद को किसी व्यवस्था की तरह नहीं बल्कि गुलामी और बीमारी की तरह फैलाया गया है। अब्राहम लिंकन अगर खुद का जूता पालिश करता है, तो वह अछूत नहीं होता। होता यह है कि अमेरिकी समाज उन्हें अपने नेता यानी राष्ट्रपति के रूप में अपनी स्वेच्छा से चुनता है। वहां अगर कोई संघर्ष था, तो वह नस्लीय था जातीय नहीं। 

सर्वोच्च न्यायालय के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति महादलित (वाल्मीकि/मजहबी समाज या मुसहर या मादिगा या चाक्कीलिया या अरुन्थाथियार) के बारे में 1 अगस्त 2024 को दिए फैसले के बाद इतना अकल्पनीय रूप उभर कर सामने आया जिसकी किसी ने इससे पहले कल्पना भी नहीं की थी। 

सामाजिक मान्यता रही है कि कोई विवाद हो जाए, तो दरवेश विद्वान के पास चले जाओ। शायद यहीं से पांच पंच और पंच से पंचायत और पंचायत से आगे बढ़कर न्यायपालिका का निर्माण हुआ होगा। मगर आज अगड़े दलित नेता और विद्वान सारी मर्यादाओं को ताक में रख कर समता के विपरीत खड़े हो गए। 

Published: undefined

जब अगड़े दलित नेता और विद्वान् यह तर्क देते हैं कि महादलितों को पढ़ना- लिखना था और बराबर आ जाते। उस वक्त लगता है 1930-32 के आरक्षण विरोधियों ने अपना खंजर आज के अगड़े दलितों के हाथ में थमा दिया कि लो आम्बेडकर के सीने में घोप दो। अब स्वाभाविक सवाल पर बात कर लेते हैं कि जब सभी दलित जातियां वर्षों से शोषित और पीड़ित रहीं, तो फिर कोई आगे और कोई पीछे कैसे रह गया। इसकी एक मिसाल तो माननीय मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ जी ने दी कि भरी रेल गाड़ी में खुद धक्का-मुक्की करके चढ़ने वाला आदमी दूसरे को चढ़ने से रोकता है।  

दूसरा, दलितों में अति या महादलित भी सामाजिक व्यवस्था के चलते बने हैं। सफाई कर्मचारी को समाज ने हमेशा समाज से दूर रखा। बाजार में भले सड़क के किनारे मगर जूता बनाते या गाठते ये दलित वर्ग समाज और बाजार यानी मोल भाव करना सीख गया। यहीं से वह आगे और दूसरा पीछे छूट गया। 

Published: undefined

भले अगड़े दलितों में बहुतों की स्थिति बहुत अच्छी हो गई हो मगर तब भी अन्य समाज के बराबर नहीं। यह बात सभी भली भांति जानते हैं। इसलिए अभी क्रीमीलेयर जैसा कोई प्रावधान नहीं होना चाहिए। मगर महादलितों के उत्थान के लिए आरक्षण में वर्गीकरण होना अति आवश्यक है। यह कोई धमकी नहीं बल्कि भविष्य की दिखाई दे रही भयानक तस्वीर को बयान कर रहा हूं कि अगर अगड़े दलित नेता और विद्वान इसी तरह बिना सोचे-समझे बयानबाजी करते रहे तो आपस की खाई इतनी गहरी हो जाएगी कि युगों तक उसको कोई पाट नहीं पाएगा। 

महादलितों और अगड़े दलितों के बीच की खाई कहें या दूरी, इसका खामियाजा सर्प्रथम अगड़े दलितों को ही भोगना पड़ेगा। आज जिस पायदान पर अति दलित खड़ा है, उससे नीचे जाने की तो कोई गुंजाईश है नहीं, अलबत्ता अगड़े दलितों के फिसल कर नीचे गिरने की संभावना ज्यादा है। 

Published: undefined

याद कीजिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण पर जब कभी हमला हुआ, उसका मुंहतोड़ जवाब सफाई कर्मचारी (वाल्मीकि/मजहबी) ने सड़कों पर आकर दिया। मुझे याद है 1981 का वह समय जब गुजरात से आरक्षण के खिलाफ आंदोलन चला। डॉ. चंडोला ने इस आंदोलन का केन्द्र लुधियाना रेलवे स्टेशन बना लिया। कई दलित संगठन बहुत दिनों तक जूझते रहे मगर हुआ कुछ नहीं। जैसे ही लुधियाना की सफाई कर्मचारी यूनियन दल-बल के साथ धरना स्थल पर पहुंची, सारे आरक्षण विरोधी दुम दबा कर भागते नजर आए।

इस बात को दोनों तरह के दृष्टिकोण से समझा जा सकता है। एक, दलित एकता को भंग किया जा रहा है। दूसरा, हम किसी हमले का सामना करने के लायक नहीं रहेंगे। फिर उस वक्त किए जाने वाले तमाम प्रयास निरर्थक साबित होंगे। आप सभी लोग बुद्धिजीवी, लेखक और प्रकाशक भी हैं, सोच लीजिए। जब कभी भी दलित सम्मेलनों या दलित प्रकाशनों में जाने का अवसर मिलता है, आप भी देखते होंगे कि सभी स्पीकर और तमाम किताबों में दलित शोषण, पीड़ा और अत्याचार को मुख्य मुद्दा बनाया होता है। दिल में तड़प और शब्दों में अंगारे होते हैं। 

Published: undefined

फिर क्यों सीवर में उतरता हुआ जिंदा मानव और बाहर आती उसकी लाश अगड़े दलितों को विशेष कर मंचों के नेताओं और विद्वानों को नजर नहीं आती। आप तो शासन-प्रशासन से आगे बढ़कर व्यावसायिक इंपायर के मालिक भी बन गए। 

सफाई कर्मचारी हेला, बांसफोड़, मुसहर, वाल्मीकि, धानुक, डॉम, डुमार मादिगा, चाक्कीलिया, अरुन्थाथियार अपना पक्का रोजगार भी खो चुका है। होना तो ये चाहिए था कि आप ना खुदा बनकर सामने आते, मदद का हाथ आगे बढ़ाते। अतिदलित हेला, बांसफोड़, मुसहर, वाल्मीकि/मजहबी, धानुक, डॉम, डुमार मादिगा, चाक्कीलिया, अरुन्थाथियार की हिस्सेदारी का विरोध करके आपने यह साबित कर दिया कि आप में भी मनुवाद के कीटाणु व्यापक रूप में प्रवेश कर गए हैं। 

तमाम कहानियों और भारतीय फिल्मों में दिखाया जाता था कि बड़ा भाई परिवार को अपने पैरों पर खड़ा करते-करते अपनी सारी जवानी गंवा देता था। आज महादलित जातियां भी महसूस करती हैं कि सड़कों पर पिट कर जिस आरक्षण की वर्षों रक्षा की, आज उसमें हिस्सेदारी को बाकी सहन नहीं कर रहे। 

हजारों नहीं लाखों निजी कंपनियां, फैक्टरियां बन रही हैं जिनमें आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं। होना तो यह चाहिए था कि हम सभी साथ मिल कर सारे राजनीतिक दलों और सरकारों को मज़बूर करते कि भारत की भूमि पर चलने वाले हर उपकरण में हमारी हिस्सेदारी (आरक्षण) रखा जाए लेकिन हम खुद ही अपनों के खिलाफ हैं।

(दर्शन रत्न रावन आदि धर्म समाज भारत के प्रमुख हैं)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined