ताजा आंकड़ों के अनुसार, सितंबर के तीसरे हफ्ते तक कोविड-19 ने दुनिया भर में 48 लाख के आसपास लोगों की जान ले ली है। करीब एक करोड़ 85 लाख लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। यह महामारी मनुष्य-जाति के अस्तित्व के सामने खतरे के रूप में खड़ी है, पर यह सबसे बड़ा खतरा नहीं है। इससे भी ज्यादा बड़ा एक और खतरा हमारे सामने है जिसकी भयावहता का बहुत से लोगों को अनुमान ही नहीं है।
हाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायु गुणवत्ता के नए निर्देश जारी किए हैं जिनमें कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन के साथ वायु प्रदूषण मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है। डब्लूएचओ ने 2005 के बाद पहली बार अपने ‘एयर क्वालिटी गाइडलाइंस’ को बदला है। नए वैश्विक वायु गुणवत्ता दिशा-निर्देशों (एक्यूजी) के अनुसार, इस बात के प्रमाण मिले हैं कि प्रदूषित वायु की जो समझ पहले थी, उससे भी कम प्रदूषित वायु से मानव स्वास्थ्य को होने वाले नुकसानों के सबूत मिले हैं। संगठन का कहना है कि वायु प्रदूषण से हर साल 70 लाख लोगों की अकाल मृत्यु होती है। यह संख्या कोविड-19 से हुई मौतों से कहीं ज्यादा है।
Published: undefined
नए दिशा-निर्देश ओजोन, नाइट्रोजन डाईऑक्साइड, सल्फर डाईऑक्साइड और कार्बन मोनोक्साइड समेत पदार्थों पर लागू होते हैं। डब्ल्यूएचओ ने आखिरी बार 2005 में वायु गुणवत्ता दिशा-निर्देश जारी किए थे। ‘सेव द चिल्ड्रेन इंटरनेशनल’ की अगुवाई में जारी की गई एक और रिपोर्ट ‘सिटीज 4 चिल्ड्रेन’ में बताया गया है कि हर दिन दुनिया में 19 साल से कम उम्र के 93 फीसदी बच्चे भारी प्रदूषित हवा में सांस लेते हैं जो उनके स्वास्थ्य और विकास को खतरे में डालता है। 2019 में वायुप्रदूषण से दुनिया में लगभग पांच लाख नवजात शिशुओं की जन्म के महीने भर के भीतर मौतें हुईं। बच्चे विशेष रूप से वायुप्रदूषण के प्रति संवेदनशील होते हैं। उनका शरीर बढ़ रहा होता है। वे वयस्कों की तुलना में शरीर के वजन की प्रति इकाई हवा की अधिक मात्रा में सांस लेते हैं, इसलिए अधिक प्रदूषक उनके शरीर के अंदर जा सकते हैं।
Published: undefined
एक और रिपोर्ट बता रही है कि भारत में वायु प्रदूषण के कारण उत्तर भारत में लोगों की औसत उम्र में नौ साल तक की कमी आ सकती है। एक और रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दस साल में भारत के लोगों की औसत ऊंचाई में कमी आई है। शिकागो विश्वविद्यालय के वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 48 करोड़ यानी कुल जनसंख्या के करीब 40 प्रतिशत लोग गंगा के मैदानी क्षेत्र में रहते हैं जहां प्रदूषण का स्तर बेहद ज्यादा है और इनकी औसत आयु में नौ साल तक की कमी आ सकती है।
हेल्थ इफेक्ट इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, बाहर और घर के अंदर लंबे समय तक वायु प्रदूषण के कारण स्ट्रोक, दिल का दौरा, डायबिटीज, फेफड़ों के कैंसर और जन्म के समय होने वाली बीमारियों आदि की चपेट में आकर साल 2019 में भारत में 16,67,000 लोगों की मौत हुई। वायु प्रदूषण की वजह से 2019 में कुल 4,76,000 नवजात शिशुओं की मौत में से 1,16,000 मौतें भारत में हुईं।
Published: undefined
वैश्विक विमर्श और भारत
इस साल संयुक्त राष्ट्र महासभा के सालाना भाषणों में जलवायु परिवर्तन का सवाल आतंकवाद और कोविड-19 के भी ऊपर था। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि हम अब कोयले पर आधारित नए ताप बिजलीघर स्थापित नहीं करेंगे। इस साल अप्रैल में दक्षिण कोरिया ने कहा था कि हम कोयले से चलने वाले किसी भी देश के बिजलीघर को आर्थिक सहायता नहीं देंगे। दुनिया में इस समय 70 फीसदी बिजलीघर चीनी मदद से बन रहे हैं। इनमें पाकिस्तान के सी-पैक के बिजलीघर भी शामिल हैं। देखना होगा कि इस घोषणा का व्यावहारिक अर्थ क्या है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 450 गीगावॉट अक्षय-ऊर्ज लक्ष्य का हवाला दिया। साथ ही कहा कि हम भारत को दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन हब बनाने के अभियान में भी जुट गए हैं। भारत ने 2030 तक 450 गीगावॉट (जीडब्ल्यू) अक्षय ऊर्जा क्षमता का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष जलवायु दूत जॉन केरी ने सितंबर के दूसरे सप्ताह में भारत में अलग-अलग मंत्रियों से इस सिलसिले में मुलाकात की थी।
Published: undefined
भारत ने अभी तक ‘शून्य-उत्सर्जन’ के अपने लक्ष्य की घोषणा नहीं की है। जॉन केरी कार्बन उत्सर्जन में कटौती के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिए दुनियाभर के देशों में जाकर वहां के राजनेताओं तथा अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। चीन दुनिया का सबसे बड़ा कार्बन उत्सर्जक देश है। चीन घोषणा कर चुका है कि वह 2060 तक कार्बन न्यूट्रल हो जाएगा। दूसरे स्थान पर कार्बन उत्सर्जक देश अमेरिका ने नेट-जीरो तक पहुंचने के लिए 2050 तक का लक्ष्य रखा है। जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक विमर्श इस साल नवंबर में ब्रिटेन में होने वाली कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज की 26वीं बैठक में होगा। हाल की अपनी भारत यात्रा पूरी करते समय जॉन केरी ने उम्मीद जाहिर की थी कि तब तक भारत अपने लक्ष्य निर्रधाित कर लेगा। कार्बन उत्सर्जन में चीन और अमेरिका के बाद भारत तीसरे स्थान पर है। पेरिस जलवायु समझौते के अपने वादे को भारत पूरा करने को संकल्पबद्ध है। सन 2005 के बेस-स्तर के बरक्स भारत 2030 तक 33-35 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन कम करेगा।
भारत को ‘शून्य कार्बन उत्सर्जन’ का लक्ष्य निर्रधाित करना चाहिए और इसे भारत के राष्ट्रीय स्तर पर निर्रधाित प्रतिबद्धताओं (नेशनली डिटर्मिंड कंट्रीब्यूशन-एनडीसी) का हिस्सा बनाना उचित कदम होगा। खासतौर से तब और जब भारत आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती को संरक्षित करने की वैश्विक लड़ाई का अगवुा बनना चाहता है। बेशक गरीबी उन्मूलन और संधारणीय विकास के लिए औद्योगीकरण जरूरी है, पर खतरा इंसानों की जिंदगी पर डोल रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined