कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ राजधानी दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता अपनी-अपनी साइकिलों के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने साइकिल चलाकर और गैस सिलेंडर के कटआउट के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।
Published: undefined
इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि, "पिछले 7 सालों में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि कर मोदी सरकार 22 लाख करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है, लेकिन इस दौरान आम आदमी के हाथ में सिवाय बेबसी और लाचारी के और कुछ नहीं आया है।"
Published: undefined
श्रीनिवास ने कहा, "पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि से एक बात तो साफ है की, 'मोदी है तो महंगाई है'। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम औंधे मुंह गिरने के बाद भी भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के मूल्य लगभग हर दिन बढ़ रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है, इसका जवाब सिर्फ मोदी सरकार ही दे सकती है।"
Published: undefined
प्रदर्शन में शामिल हुए भारतीय युवा कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने जमकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि, मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ा कर जनता को लूट रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined