केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को मवाली बताने पर बवाल मच गया है। मीनाक्षी लेखी के इस विवादास्पद बयान को लेकर यूथ कांग्रेस ने मीनाक्षी लेखी के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
Published: undefined
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार भले ही हमें गिरफ्तार कर ले लेकिन अन्नदाताओं के अपमान के खिलाफ हम आवाज उठाते रहेंगे।
Published: undefined
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मीनाक्षी लेखी हाय हाय के नारे लगाए। साथ ही मीनाक्षी लेखी का पुतला भी जलाकर अपना विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के हाथ में तख्ती भी थी, जिसमें लिखा था मीनाक्षी लेखी होश में आओ होश में आओ, किसानों से माफी मांगो"
Published: undefined
आपको बता दें, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों की तुलना मवालियों से की है। मीनाक्षी लेखी ये यह भी कहा है कि इस तरह प्रदर्शन करना आपराधिक है। लेखी के इस बयान पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने उनके बयान पर तीखा विरोध जाहिर किया है। साथ ही लेखी के इस्तीफे की भी मांग की है।
गौरतलब है कि गुरुवार को मीडिया से मुखातिब मीनाक्षी लेखी ने कहा, 'वे किसान नहीं मवाली हैं। इसका संज्ञान भी लेना चाहिए। ये आपराधिक गतिविधियां हैं। जो कुछ 26 जनवरी को हुआ वह भी शर्मनाक था। वे आपराधिक गतिविधियां थीं। उसमें विपक्ष की ओर से चीजों को बढ़ावा दिया गया।'
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined