हालात

राजीव गांधी की जयंती पर IYC ने 'राजीव एक संकल्प' कार्यक्रम का किया आयोजन, बेहतरीन कार्य के लिए 75 युवाओं को किया सम्मानित

युवा कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर 'राजीव एक संकल्प' कार्यक्रम के आयोजन के अलावा रक्तदान शिविर, राजीव गांधी के जीवन पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी और कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाले देश के 75 युवाओं को सम्मानित किया।

@IYC
@IYC 

भारतीय युवा कांग्रेस ने शनिवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'राजीव एक संकल्प' कार्यक्रम का आयोजन किया। साथ ही रक्तदान शिविर, राजीव गांधी के जीवन पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी और कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाले देश के 75 युवाओं को सम्मानित किया।

इसके अलावा वंचित, विकलांग और जरूरतमंद 250 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने नृत्य कला के माध्यम से देशभक्ति की अलख जगाई गई।

Published: undefined

इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के लाल थे, अपने दृढ़ इरादो से उन्होंने भारत मां का मान बढ़ाया। राजीव जी सदैव जिंदा रहेंगे इस देश के विकास में, प्रगति में, एकता में, अखंडता में और हम सभी के दिलों में।

राजीव गांधी आधुनिक भारत के वास्तुकार थे, जिन्होंने भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया, उनकी दूरदर्शिता का फायदा देश आज भी उठा रहा है। उन ही की दूरदर्शिता ने ही भारत को मजबूत, आधुनिक राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा किया है।

Published: undefined

इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने कहा कि, राजीव गांधी के नेतृत्व में भारत ने विकास के आयाम को छुआ था। उन्होंने देश के हर वर्ग के उत्थान की तरफ ध्यान देकर उन्हें मजबूत करने का काम किया। उन्होंने शांति स्थापना के जरिए देश में विकास का मार्ग प्रशस्त किया, 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined