हालात

पश्चिम बंगाल: बीरभूम हिंसा मामले में यूथ कांग्रेस ने मानवाधिकार आयोग में दर्ज कराई शिकायत, स्वतंत्र जांच की मांग

युवा कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ बीरभूम के बक्तुई गांव में लोगों की हत्याओं की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए मानवाधिकार आयोग में एक शिकायत दर्ज कराई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ बीरभूम के बक्तुई गांव में लोगों की हत्याओं के मामले में यूथ कांग्रेस ने मानवाधिकार आयोग का रूख किया है। एडवोकेट अमरीश रंजन पांडे, राष्ट्रीय सचिव, भारतीय युवा कांग्रेस और एडवोकेट अंबुज दीक्षित, राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर, कानूनी प्रकोष्ठ, भारतीय युवा कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ बीरभूम के बक्तुई गांव में लोगों की हत्याओं की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए मानवाधिकार आयोग में एक शिकायत दर्ज कराई है।

Published: undefined

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक टीएमसी ने क्षेत्र में राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हिंसा की लहर छेड़ दी है, जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में आगजनी और हत्याएं हो रही हैं। टीएमसी के गुंडों द्वारा मारे जाने के डर से गांव से लोगों का बड़े पैमाने पर पलायन भी हो रहा है. इसलिए, यूथ कांग्रेस ने शिकायत संख्या 4562/IN/2022 होने के मामले में स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए NHRC के समक्ष एक शिकायत दर्ज की गई है।

Published: undefined

आपको बता दें, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता की हत्‍या कर दी गई थी। इस हत्या के कुछ देर बाद ही रामपुरहाट के करीब बक्तुई गांव में दर्जनभर झोपड़ियों को आग लगा दी गई। इसमें दो बच्चों और तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की जलने से मौत हो गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined