हालात

यूथ कांग्रेस ने कंगना के खिलाफ थाने में दी शिकायत, देश के प्रति घृणा भड़काने का आरोप

इससे पहले कांग्रेस ने भी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को अज्ञानी सरकारी अदाकारा करार देते हुए उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मांग की थी। कांग्रेस ने कंगना से पद्मश्री समेत सभी पुरस्कार वापस लेने की भी मांग की है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

यूथ कांग्रेस ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ देश विरोधी बयान देने के आरोप में दिल्ली के संसद मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडे और लीगल सेल के सदस्य अधिवक्ता अंबुज दीक्षित ने कंगना रनौत के खिलाफ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर देश विरोधी बयान देने के आरोप में दिल्ली के थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Published: undefined

शिकायत में इस बात का उल्लेख किया गया है कि अभिनेत्री कंगना रनौत के इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन से अधिक समर्थक हैं। इसलिए उन्होंने जानबूझकर गैर जिम्मेदार व्यवहार करते हुए भारत गणराज्य के प्रति घृणा भड़काने वाले पोस्ट किए। हाल ही में कंगना राणावत को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनको अपनी मयार्दाओं को ध्यान में रखते हुए बयान देने चाहिए।

Published: undefined

यूथ कांग्रेस ने अपनी शिकायत में लिखा कि हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में दृढ़ विश्वास रखते हैं, लेकिन यह एक सीमा तक होना चाहिए। एक सार्वजनिक जीवन से जुड़े व्यक्ति को इस तरीके की टिप्पणी सोच समझकर करनी चाहिए। राष्ट्र विरोधी बयान, हिंसा भड़काने वाले बयान सार्वजनिक मंच पर उचित नहीं हैं। इसलिए कंगना रनौत के खिलाफ यूथ कांग्रेस की तरफ से भारतीय दंड संहिता धारा 124-ए, 504 और 505 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Published: undefined

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने भी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को अज्ञानी सरकारी अदाकारा करार देते हुए उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मांग की थी। कांग्रेस ने कंगना से पद्मश्री समेत सभी पुरस्कार वापस लेने की भी मांग की है। दरअसल हाल ही में कंगना ने कहा था कि 1947 में देश को मिली आजादी भीख थी, देश को असली आजादी 2014 में मिली है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined