बिहार के सारण जिले में जम्मू-कश्मीर में कथित आतंकी संबंधों के आरोप में गुरुवार को छापेमारी के दौरान 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। गुरुवार को सारण जिले के मधौरा थाना क्षेत्र के बहुआरा पट्टी गांव में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और बिहार आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की एक टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार किया।
Published: 22 Jul 2021, 10:41 PM IST
गिरफ्तार युवक की पहचान नईमुद्दीन अंसारी के बेटे अरमान अली अंसारी उर्फ अरमान मंसूरी के रूप में हुई है। अरमान ने जांच एजेंसियों को कुछ अहम जानकारियां दी हैं।
बिहार एटीएस के एक अधिकारी के मुताबिक, अरमान सारण जिले के देव बहुआरा गांव के मोहम्मद जावेद नाम के एक व्यक्ति के लिए वाहक के तौर पर काम करता था। जावेद को इसी साल 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। उसने जम्मू के एक हैंडलर गुड्डू अली को 7 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल सप्लाई की थी।
Published: 22 Jul 2021, 10:41 PM IST
बिहार एटीएस के एक अधिकारी ने कहा, "जावेद ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने अरमान को राज्य में एक अज्ञात स्थान पर एक बैग ले जाने के लिए कहा था। जावेद ने उसे 10,000 रुपये भी दिए थे।"
एटीएस अधिकारी ने कहा, "एनआईए ने गुड्डू अली को जम्मू से गिरफ्तार किया था और उसे स्थानीय एनआईए अदालत में पेश किया था, इसलिए अरमान के खिलाफ जम्मू अदालत से समन जारी किया गया था।"
Published: 22 Jul 2021, 10:41 PM IST
इस साल फरवरी में जब जावेद को गिरफ्तार किया गया तो जांच में पता चला कि उसका संबंध उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मुस्ताक नाम के शख्स से था। जावेद ने मुस्ताक को 7 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल की आपूर्ति की थी, जिन्होंने उन्हें गुड्डू अली के माध्यम से हिदायतुल्ला को आपूर्ति की थी। हिदायतुल्ला को कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकी माना जाता है। जांच में पता चला कि कश्मीर के आतंकवादी पाकिस्तान से बड़े हथियार और बिहार से छोटे हथियार हासिल कर रहे थे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 22 Jul 2021, 10:41 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Jul 2021, 10:41 PM IST