मोबाइल नंबर 10 अंको की जगह 11 अंक करने की सुगबुगहाट थी। इसके पीछे की वजह मोबाइल नंबर खत्म होने था। यह वजह है कि ट्राई नई नंबर स्कीम पर विचार कर रहा था और बीते दिनों ऐसी खबर आई थी कि जरूरत पड़ी तो मोबाइल नंबर 11 अंक किया जा सकता है। लेकिन इस ट्राई ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि 11 अंक वाले नंबरों पर शिफ्ट करने के प्लान को रिजेक्ट कर दिया गया है। इसका मतलब है कि आगे भी 10 डिजिट के मोबाइल नंबर मिलते रहेंगे।
Published: undefined
टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की ओर से ऑफिशल स्टेटमेंट शेयर किया गया है और कहा गया है कि हमने नई 11 डिजिट वाली नंबर स्कीम पर शिफ्ट होना रिजेक्ट कर दिया है और देश में यूजर्स को 10 डिजिट वाले कॉन्टैक्ट नंबर पहले की तरह मिलते रहेंगे।
Published: undefined
ट्राई के सेक्रेटरी एसके गुप्ता ने ऑफिशल स्टेटमेंट में कहा, “कई मीडिया हाउसेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्राई ने 11 डिजिट नंबरिंग स्कीम रेकमेंड करने का फैसला किया है, जबकि ऐसा नहीं है। यह एक सुझाव भर था, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया है।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined