लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को सहयोगी दलों ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। गाजीपुर में होने वाले पीएम के कार्यक्रम को लेकर योगी सरकार के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। सहयोगी पार्टी ने गाजीपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है। वहीं दूसरी ओर अपना दल ने और तेवर कड़े कर दिए है।
Published: 29 Dec 2018, 12:11 PM IST
बीजेपी के दोनों सहयोगी काफी दिनों से नाराज चल रहे हैं। कई मौकों पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी और सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ बयानबाजी भी की है। अब उन्होंने पीएम मोदी की गाजीपुर रैली में शामिल ना होने की बात कही है। इससे पहले भी ओम प्रकाश राजभर कह चुके हैं कि वे पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे क्योंकि महाराजा सुहेलदेव पर जो डाक टिकट जारी किया जा रहा है, उसपर उनका पूरा नाम नहीं लिखा गया है। राजभर का कहना है कि ये महाराजा सुहेलदेव का अपमान है और वे इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनेंगे।
दूसरी ओर मोदी सरकार में मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल भी दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौट गई हैं। अपना दल ने उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यक्रमों से दूरी बनाने का ऐलान कर रखा है। मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अभी भी अपने रूख पर कायम है। हाल ही में अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल बीजेपी सरकार पर सम्मान न देने का आरोप लगाते हुए हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी को तीन हिंदी प्रदेशों में मिली पराजय से सीख लेनी चाहिए।
Published: 29 Dec 2018, 12:11 PM IST
बता दें, पीएम मोदी शनिवार को गाजीपुर जा रहे हैं। वह यहां एक मेडिकल कालेज की आधारशिला रखेंगे। साथ ही महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करेंगे। लेकिन पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को योगी सरकार के सहयोगी पार्टियों ने बहिष्कार कर दिया है।
Published: 29 Dec 2018, 12:11 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Dec 2018, 12:11 PM IST