उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की स्थिति बेहद भयावह हो चुकी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,021 नए केस आए हैं। अकेले लखनऊ आंकड़ा पांच हजार पार कर गया। हालात ये है कि मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अधिकारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। हालांकि, इस दौरान वह वर्चुअली निगरानी करते रहेंगे।
Published: undefined
इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने लिखा कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अत: मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है और सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं। दरअसल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Published: undefined
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 18,021 नए केस मिले हैं। स्वस्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के नए मामलों में अकेले 5382 केस तो लखनऊ के ही हैं। इसके अलावा, प्रयागराज में 1856, वाराणसी में 1404 और कानपुर में 1271 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में आज कुल 85 लोगों की मौत हुई है। जबकि 618293 लोगों को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।
Published: undefined
लखनऊ को टक्कर देने वाले प्रयागराज ने एक बार फिर वाराणसी को पीछे छोड़ दिया है। प्रयागराज में सोमवार को जहां 1295 नए संक्रमित मिले थे, वहीं आज 1856 नए संक्रमित मिले हैं। वाराणसी में कल 1417 केस थे तो आज 1404 नए मामले सामने आए हैं। कानपुर में भी संक्रमण ने अब गति दिखा दी है। सोमवार को यहां 716 केस थे तो आज यहां संख्या बढ़कर 1271 पहुंच गई। प्रदेश में बीते 24 घंटे में जांच भी काफी तेजी से की गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined