हालात

योगी सरकार ने डॉ कफील खान के खिलाफ फिर से जांच को वापस लिया, हाईकोर्ट के नोटिस पर जवाब में बताया

मुख्य सचिव हिमांशु कुमार द्वारा 15 अप्रैल 2019 को जांच रिपोर्ट देने के बावजूद सरकार ने 11 महीने तक कोई कार्रवाई नहीं की और 24 फरवरी 2020 को डॉ कफील के खिलाफ फिर से जांच का आदेश दे दिया। इस फैसले के खिलाफ डॉ कफील ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में लिखित जवाब दाखिल कर बताया है कि डॉ कफील खान के खिलाफ ऑक्सीजन त्रासदी के मामले में 24 फरवरी 2020 को फिर से शुरू की गई जांच को उसने वापस ले लिया है। साथ ही सरकार ने पिछली जांच के निष्कर्षों को मानने की भी बात की है, जिसमें डॉ कफील को पूरी तरह से निर्दोष बताया गया था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के नोटिस के जवाब में 6 अगस्त को अपने वकील के माध्यम से जवाब दाखिल कर बताया कि उसने डॉ कफील खान के खिलाफ 24.02.2020 को शुरू की गई पुनर्जांच को वापस लेने का निर्णय लिया है। साथ ही सरकार ने कहा है कि बीआरडी कॉलेज में हुई ऑक्सीजन त्रासदी के जांच अधिकारी मुख्य सचिव हिमांशु कुमार ने 15 अप्रैल 2019 को जो जांच रिपोर्ट दिया था, सरकार ने उसको ही स्वीकार कर लिया है।

Published: undefined

अपनी जांच रिपोर्ट में मुख्य सचिव हिमांशु कुमार ने डॉ कफील खान को पूरी तरह से निर्दोष बताते हुए कहा था कि डॉक्टर कफील खान अस्पताल के सबसे जूनियर डॉक्टर थे। बी॰आर॰डी॰ मेडिकल कॉलेज में प्रोबेशन पर 08/08/16 को उनकी नियुक्ति हुई थी। घटना के दिन 10/08/17 को छुट्टी पर होने के बावजूद वह बच्चों की जान बचाने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुंचे और अपनी टीम के साथ, उन 54 घंटों में 500 सिलेंडरों की व्यवस्था करने में कामयाब रहे। उन्होंने उस भयावह रात को 26 लोगों को फोन किया था।

Published: undefined

जांच अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में यह भी पता चला है कि उन्होंने अपनी पूरी क्षमता से हर संभव प्रयास किया था जिसमें बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सभी अधिकारियों के साथ किए गए फोन कॉल भी शामिल थे। डॉ कफील के भ्रष्टाचार में संलिप्तता का कोई सबूत नहीं है। वह ऑक्सीजन आपूर्ति के भुगतान/आदेश/निविदा/रख-रखाव के लिए जिम्मेदार नहीं थे। वह इंसेफेलाइटिस वार्ड के प्रमुख भी नहीं थे। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वह 08/08/16 के बाद निजी प्रैक्टिस कर रहे थे। उन पर चिकित्सकीय लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप निराधार बलहीन और असंगत थे।

Published: undefined

बता दें कि मुख्य सचिव हिमांशु कुमार द्वारा 15 अप्रैल 2019 को जांच रिपोर्ट देने के बावजूद राज्य सरकार ने 11 महीने तक कोई कार्रवाई नहीं की और 24 फरवरी 2020 को डॉ कफील के खिलाफ फिर से जांच का आदेश दे दिया। सरकार के इस फैसले के खिलाफ डॉ कफील ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिस पर कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर 10.08.2021 तक यह बताने की लिए कहा था कि डॉ कफ़ील खान को 4 साल से अधिक समय से निलंबित क्यों रखा गया है। जबकि बीआरडी कॉलेज ऑक्सिजन त्रासदी के बाद निलंबित किये गए डॉक्टर राजीव मिश्रा पूर्व प्रधानाचार्य, डॉक्टर सतीश ऑक्सीजन प्रभारी और अन्य क्लर्क को बहाल कर दिया गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मणिपुर पर नड्डा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लिखे पत्र को कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा, पूछे 4 सवाल

  • ,
  • UP: संभल में जुमे की नमाज के मद्देनजर जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ी, पुलिस ने कहा- अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

  • ,
  • पर्थ टेस्ट: भारत की खराब शुरुआत, टीम इंडिया 82 रन पर 6 विकेट गिरे, दिग्गजों ने नहीं दिखाया दम

  • ,
  • महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से पहले प्रकाश आंबेडकर ने सियासी रुख किया साफ, बताया- MVA-महायुति में किससे करेंगे गठबंधन

  • ,
  • लो आ गई सर्दी..! दिल्ली में ठंड बढ़ी, 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान