हालात

प्रियंका गांधी के आगे झुकी योगी सरकार, चार लोगों के साथ आगरा के लिए रवाना, लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लिया था

मंगलवार को आगरा के जगदीशपुरा थाने से 25 लाख रुपये की चोरी के आरोपी अरुण वाल्मीकि की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। अरुण थाने के मालखाना में सफाईकर्मी था। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस हिरासत में मारे गए एक दलित व्यक्ति के परिवार से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को आज लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हिरासत में लेने के बाद आखिरकार योगी सरकार ने चार लोगों के साथ आगरा जाने की इजाजत दे दी है। प्रिंयंका गांधी यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आचार्य प्रमोद कृष्णम और एमएलसी दीपक सिंह के साथ आगरा के लिए रवाना हो गई हैं।

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को बुधवार को लखनऊ पुलिस ने लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस समय हिरासत में ले लिया, जब वह पुलिस हिरासत में मारे गए एक सफाईकर्मी के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए आगरा जा रही थीं। उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी को पिछले 17 दिनों में आज दूसरी बार पुलिस हिरासत में लिया गया। इससे पहले लखीमपुर खीरी जाने के दौरान उन्हें सीतापुर में हिरासत में लिया गया था।

Published: undefined

हिरासत में लेने के बाद लखनऊ पुलिस ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया है, क्योंकि सीआरपीसी की धारा 144 लागू थी। इससे पहले प्रियंका गांधी को पुलिस ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रोक लिया था। पुलिस ने इसका कारण बताते हुए कहा कि आगरा के जिलाधिकारी ने एक शख्स की मौत के बाद किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को वहां नहीं जाने देने का निर्देश दिया है। प्रियंका को हिरासत में लिए जाने पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भारी हंगामा भी हुआ।

Published: undefined

हालांकि कुछ समय तक हिरासत में रखे जाने के बाद प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने चार लोगों के साथ आगरा जाने की अनुमति दे दी। इजाजत के बाद वह आगरा के लिए रवाना हो गई हैं। रवाना होने से पहले प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे 4 लोगों के साथ आगरा जाने की अनुमति मिल गई है। मैं पीड़ित के परिजनों से मिलूंगी।

Published: undefined

मंगलवार को आगरा के जगदीशपुरा थाने से 25 लाख रुपये की चोरी के आरोपी अरुण वाल्मीकि की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। अरुण थाने के मालखाना में सफाईकर्मी था। पुलिस के अनुसार उसने शनिवार की रात कथित तौर पर पैसे चुराए थे। आगरा के एसएसपी मुनिराज ने कहा कि मंगलवार की रात अरुण अचानक उस समय बीमार पड़ गया, जब चोरी के पैसे की बरामदगी के लिए उसके घर छापेमारी हो रही थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया