उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि योगी सरकार कोई कार्रवाई ही नहीं करना चाहती, यहां तक कि आरोपी को समन भी कांग्रेस के दबाव में भेजा गया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि आज समय आ गया है, जब प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राजधर्म याद दिलाने की जरूरत है।
Published: undefined
कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि जब से यूपी के लोगों पर सीएम के रूप में योगी आदित्यनाथ को 'थोपा' गया है, तब से योगी फिल्मी डायलॉग की तरह बड़ी-बड़ी बातें बोलते हैं। उन्हें ये पता होना चाहिए कि सरकारें फिल्मी डायलॉग से नहीं चलतीं, राजधर्म से चलती हैं।
Published: undefined
पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार चलाने के लिए त्याग करना पड़ता है, राजधर्म का निर्वाह करना पड़ता है। राजधर्म एक ऐसा शब्द है, जिसे गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने याद दिलाई थी। आज फिर वो समय आ गया है, जब प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को राजधर्म याद दिलाने की जरूरत है।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री इतना कुछ हो जाने के बाद भो अपने पद पर बने हुए हैं। कांग्रेस की सरकारों में आरोप भले ही साबित नहीं हुए, लेकिन आरोप लगने पर इस्तीफा ले लिया जाता था। हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री लोकतंत्र की रक्षा के लिए 24 घंटे में अजय मिश्रा को बर्खास्त करें।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined