उत्तर प्रदेश में जारी भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती पर राज्य की योगी सरकार का नया आदेश आ गया है। सरकार ने तय कर दिया है कि किन इलाकों में कितनी बिजली कटौती होगी और कितनी देर तक बिजली की आपूर्ति की जाएगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मध्यांचल में अफसरों और अभियंताओं के साथ बैठक की। वहीं, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने कटौती पर रोक लगाने की को लेकर रणनीति बनाई।
Published: 18 Jun 2023, 10:49 AM IST
राज्य सरकार की ओर से अब निगमों के प्रबंध निदेशकों को ग्रामीण इलाके में 18 घंटे की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके लिए 6 घंटे के रोस्टर में ही लोकल फॉल्ट शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी निगमों के प्रबंध निदेशकों को कॉरपोरेशन अध्यक्ष एम देवराज ने निर्देश दिया कि तय किए गए शिड्यूल के मुताबिक, बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सरकार के मुताबिक, अभी तक अधिकतम खपत 27610 मेगावाट तक पहुंची है। सरकार का कहना है कि खपत के अनुपात में पर्याप्त बिजली उपलब्ध है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार, अगर किसी गांव में सुबह 6 से 9 बजे तक और दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक रोस्टिंग तय की गई है। इस बीच सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच स्थानीय फाल्ट की वजह से 2 घंटे की आपूर्ति बाधित हुई तो दोपहर 12 से तीन बजे के बीच में 2 घंटे की व्यवस्था कर ली जाए। ताकि संबंधित गांव को 24 घंटे में 18 घंटे बिजली मिल सके।
Published: 18 Jun 2023, 10:49 AM IST
आपूर्ति का शिड्यूल
ग्रामीण 18 घंटे
तहसील मुख्यालय 21.30 घंटे
नगर पंचायत 21.30 घंटे
जिला मुख्यालय 24 घंटे
मंडल मुख्यालय 24 घंटे
महानगर 24 घंटे
औद्योगिक 24 घंटे
Published: 18 Jun 2023, 10:49 AM IST
अध्यक्ष एम देवराज ने निर्देश दिया कि गर्मी में आद्रता की कमी की वजह से लो-वोल्टेज की समस्या है। ऐसे में पारेषण उपकेंद्रों से वोल्टेज बढ़ाएं, ताकि वितरण परिवर्तक को एलटी साइड तक बढ़ी हुए वोल्टेज मिल सके। जिन वितरण परिवर्तकों की एलटी लाइन की लंबाई अधिक हैं। उनमें एलटी लाइन को री-आर्गेनाइज़ करें और नए वितरण प्रर्वतक लगाकर एलटी लाइन की लंबाई कम करें।
Published: 18 Jun 2023, 10:49 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Jun 2023, 10:49 AM IST