हालात

यूपी सरकार का कोरोना काल के बीच नया आदेश, माघमेला समेत अन्य धार्मिक आयोजनों में कोविड नेगेटिव होने पर ही एंट्री

माघ महीने में अलग-अलग जगहों पर लगने वाले धार्मिक मेलों में अब कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर जानी होगी, तब ही आपको एंट्री मिलेगी। यूपी सरकार की तरफ से बुधवार रात को यह ऑर्डर दिया गया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

देश में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए योगी सरकार ने आदेश जारी किया है कि प्रयागराज के माघ मेला, मथुरा के संत समागम और अन्य मेलों में आने वालों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। यह रिपोर्ट 5 दिनों के भीतर की होनी चाहिए। यह भी बताया गया है कि आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट ही मान्य होगी।

Published: 31 Dec 2020, 10:07 AM IST

गौरतलब है कि यूपी में पिछले 24 घंटे में 1,043 कोरोना मरीज मिले हैं। राज्य में अबतक कोरोना के कुल 5,84,966 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 5,62,459 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 8,352 ने जान गंवाई। फिलहाल यूपी में कोरोना के 14,155 केस एक्टिव हैं।

Published: 31 Dec 2020, 10:07 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 31 Dec 2020, 10:07 AM IST