हालात

योगी सरकार बुलडोजर और एनकाउंटर जैसी नकारात्मक राजनीति कर रही, डिंपल यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

राहुल गांधी की ओर से विदेश में दिए गए बयान का समर्थन करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि अगर सच्चाई को बोला जाए, तो सच कभी झूठ नहीं हो सकता। पूरा देश जनता है कि आज रोजगार नहीं है, देश यह भी जनता है की महिलाओं की क्या स्थिति है।

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव pti

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव मंगलवार को मैनपुरी पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार बुलडोजर और एनकाउंटर जैसी नकारात्मक राजनीति कर रही है।

Published: undefined

'वक्फ बोर्ड बिल पर ओवैसी मुसलमानों को भड़का रहे हैं', बीजेपी की ओर से ओवैसी पर लगाए गए इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "मैं समझती हूं कि ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी में यह बिल गया है और वहां पर विस्तार से चर्चा होगी और फिर इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। जेपीसी में सभी पार्टी के सांसद मौजूद हैं।"

Published: undefined

सुलतानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर उन्होंने कहा, "यह बहुत ही निराशाजनक है। यह कहीं न कहीं मानवता, संविधान, न्यायिक प्रक्रिया भी हत्या है। बीजेपी खुद को आस्था से जोड़ती है, लेकिन प्रदेश में इस तरह की बातें हो रही है, इससे प्रदेश में गलत संदेश जा रहा है"

Published: undefined

 राहुल गांधी की ओर से विदेश में दिए गए बयान का समर्थन करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि अगर सच्चाई को बोला जाए, तो सच कभी झूठ नहीं हो सकता। पूरा देश जनता है कि आज रोजगार नहीं है, देश यह भी जनता है की महिलाओं की क्या स्थिति है।

Published: undefined

 कानपुर रेल हादसे पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के बयान, 'गोधरा जैसा कांड करने की साजिश रची जा रही', पर डिंपल यादव ने कहा कि मैं समझती हूं कि ये लोग इस तरह की अफवाह फैला कर विभाजन के बीज को अंकुरित करना चाहते हैं। हाल में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम से यूपी की बीजेपी सरकार बौखलाई हुई है और आने वाले चुनाव में धांधली का सहारा ले सकती है। हालांकि, मतदाता जागरूक हैं और आप देखेंगे कि समाजवादी पार्टी और हमारे गठबंधन को ज्यादा सीटें म‍िलेंगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined