हालात

7 से ज्यादा राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट, जानें दिल्ली, यूपी-बिहार समेत देशभर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश के आसार हैं। इन जगहों पर 20 सेमी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा सकती है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई जगहों पर बादल फटने से तबाही मची है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश की संभावना है। आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश के आसार हैं। इन जगहों पर 20 सेमी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा सकती है। उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, विदर्भ, हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्कम, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मराठवाड़ा, केरल और माहे आंतरिक कर्टनाक में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 7 सेमी या उससे कम बारिश होने की संभावना है।

बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां बादल छाए रहने की संभावना है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है। गाजियाबाद और नोएडा में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर भारत के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट किया गया है। वहीं, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में लोगों से अपील की गई है कि वे घरों से बाहर निकलने से पहले पूरी तरह से अलर्ट पर ध्यान दें।

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी समेत इसके आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी यूपी के अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा जैसे जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, बिहार के 9 जिलों के लिए आंधी और आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। बेगूसराय, भागलपुर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार में बारिश की संभावना है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया