बीजेपी में कर्नाटक को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस्तीफे की खबरों के बीच कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे। आज वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलेंगे।
Published: undefined
सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि पीएम मोदी से कर्नाटक के विकास के मुद्दों पर बात हुई।
खबरों क मुताबिक, येदियुरप्पा ने पीएम मोदी से कहा है कि वे उनके हर निर्देश का पालन करेंगे और अगर पीएम कहेंगे तो वे इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। वहीं विरोधियों का दावा है कि उन्हें उनके खिलाफ पार्टी में बढ़ते असंतोष पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया है।
Published: undefined
कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद कहा कि उन्हें इस तरह के किसी भी विकास की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, मैं इसके बारे में नहीं जानता। आपको (मीडिया) मुझे बताना चाहिए।
Published: undefined
कर्नाटक के मुख्यमंत्री की नई दिल्ली की यात्रा राज्य इकाई में उनके खिलाफ बढ़ती आवाजों की पृष्ठभूमि में हुई है। बीजेपी के एक पदाधिकारी ने कहा,मुख्यमंत्री के खिलाफ पार्टी के भीतर बहुत विरोध है और येदियुरप्पा और केंद्रीय नेतृत्व के बीच बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन होने की संभावना है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined