दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है। दिल्ली में सुबह 7 बजे यमुना का जलस्तर 205.71 मीटर दर्ज किया गया। हालांकि अभी भी यमुना खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। ऐसे में निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। दिल्ली सरकार ने बाढ़ प्रभावितों से अपील की है कि वे अभी राहत शिविरों में ही रहें और वापस अपने घर न जाएं।
Published: undefined
पहाड़ों में लगातार भारी बारिश हो रही है। ऐसे में यमुना नदी में बाढ़ का खतरा अभी भी बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदियों में नहाने, तैरने या सेल्फी लेने की कोशिश ना करें। दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में पिछले दो दिनों में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीन शव रविवार शाम को बरामद किए गए, जबकि एक शव सोमवार को बाढ़ग्रस्त यमुना से निकाला गया।
Published: undefined
दिल्ली के जिन इलाकों में पानी भरा हुआ है, वहां अभी भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजघाट में अब भी जलजमाव की स्थिति है। निकासी का काम जारी है। बुराड़ी विधानसभा के कई इलाकों में नाले ओवरफ्लो होने के चलते कई जगह जलजमाव है। जलजमाव का असर बुराड़ी थाने इलाके में भी देखने को मिला। कई सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया है।
Published: undefined
वहीं, मौसम विभान ने दिल्ली- एनसीआर में आज भी बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ आज दिल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined