हालात

सड़क हादसों और होने वाली मौत पर 'यमराज' कर रहे जागरुक, ट्रैफिक पुलिस ने काटा कई लोगों का चालान

यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा 16 नवंबर को भी कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। सड़कों पर ट्रैफिक विभाग के लोग यमराज बनकर लोगों को जागरूक करते दिखाई दिए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

सड़क दुर्घटनाओं और इनमें होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर आमजन और वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा 16 नवंबर को भी कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। सड़कों पर ट्रैफिक विभाग के लोग यमराज बनकर लोगों को जागरूक करते दिखाई दिए।

इस दौरान 5253 चालान काटे गए। यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन पर एलईडी के माध्यम से फेस-2, नंगला, पर्थला, नॉर्थ आई चौक, मैट्रों स्टेशन सैक्टर 52, गढी गोलचक्कर एवं छिजारसी पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

Published: undefined

साथ ही ट्रैफिक नुक्कड नाटक के माध्यम से आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही सेक्टर 37 एवं महामाया फ्लाई ओवर के निकट सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर फिटनेस समाप्त यात्री वाहनों (डबल डेकर) व क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले वाहनों (ओवर लोड) के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 10 बसों को सीज एवं 59 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गयी।

साथ ही बिना हेलमेट - 3279, बिना सीट बेल्ट - 156, विपरीत दिशा - 367, तीन सवारी - 58, मोबाइल फोन का प्रयोग - 31, बिना डीएल - 58, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट - 73, रेड लाइट का उल्लंघन - 84, नो पार्किग - 509 वा अन्य - 333 चालान काटे गए। साथ ही ग्रेप के अन्तर्गत (बीएस-3 और बीएस-4 के विरूद्ध) कार्यवाही करते हुए, ध्वनि प्रदूषण - 29, वायु प्रदूषण - 59, बीएस-3 और बीएस-4 - 209, कुल ई-चालान - 5253 काटे गए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 23 वाहनों को सीज किया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined