कुश्ती संघ प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन और खाप संगठनों का 9 जून को जंतर-मंतर पर होने वाला विरोध प्रदर्शन अब नहीं होगा। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवानों के कहने पर हमने 9 जून को जंतर-मंतर पर होने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। पहलवान आने वाले दिनों में आगे जो तारीख देंगे हम उस दिन उनका समर्थन जरूर करेंगे।
Published: undefined
इससे पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुई महापंचायत में राकेश टिकैत ने ऐलान किया था कि अगर 9 जून तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह पहलवानों के साथ जंतर-मंतर पहुंचेंगे और देश भर में पंचायत करेंगे। हालांकि अब यह प्रदर्शन नहीं होगा, क्योंकि पहलवानों के कहने पर यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
खबर के मुताबिक किसान नेता राकेश टिकैत ने कार्यक्रम रद्द करने के फैसले पर कहा, अभी पहलवानों की बातचीत सरकार से और गृहमंत्री से चल रही है। इनके कहने पर हम ने 9 जून को जंतर-मंतर पर होने वाला अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। पहलवान आने वाले दिनों में जो तारीख देंगे हम उस दिन उनका समर्थन जरूर करेंगे।
Published: undefined
बजरंग पूनिया ने भी रविवार को सोनीपत महापंचायत में किसानों और खाप पंचायतों से फैसला नहीं करने की बात कही थी। दरअसल पहलवानों के रुख में यह बदलाव शनिवार देर रात उनकी गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद आया है। बैठक में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक मौजूद थे। यह बैठक दो घंटे तक चली थी। बजरंग पूनिया अमित शाह से मुलाकात के अगले दिन सोनीपत स्थित मुंडलाना पंचायत में पहुंचे थे, जहां उन्होंने किसानों और खापों से अभी कोई फैसला नहीं लेने की अपील करते हुए कहा था कि हम खिलाड़ी सभी संगठनों को एक मंच पर बुलाकर बड़ी पंचायत का आयोजन करेंगे।
Published: undefined
बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने यौन शोषण के दो मामले दर्ज किए हैं। इनमें से एक पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है। वहीं दूसरा मामला अन्य महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस की जांच अभी जारी है। मंगलवार को बृजभूषण सिंह के परिवार से पूछताछ करने दिल्ली पुलिस गोंडा पहुंची है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने बृजभूषण सिंह के घर वालों और उनके साथ काम करने वाले लोगों से पूछताछ की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined