हालात

महिला आरक्षण विधेयक एक चुनावी 'जुमला', महिलाओं-लड़कियों की उम्मीदों के साथ बड़ा धोखा, जयराम रमेश ने बताया क्यों?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, ''चुनावी जुमलों के इस मौसम में, यह उन सभी जुमलों में सबसे बड़ा है। करोड़ों भारतीय महिलाओं और लड़कियों की उम्मीदों के साथ बहुत बड़ा धोखा।''

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, ''चुनावी जुमलों के इस मौसम में, यह उन सभी जुमलों में सबसे बड़ा है।"
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, ''चुनावी जुमलों के इस मौसम में, यह उन सभी जुमलों में सबसे बड़ा है।" फोटो: IANS

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को पेश कर दिया गया है। इसे कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने पेश किया। इसके तुरंत बाद कांग्रेस ने मंगलवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''यह विधेयक सबसे बड़े चुनावी 'जुमलों' में से एक है। करोड़ों भारतीय महिलाओं और लड़कियों की उम्मीदों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।''

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, ''चुनावी जुमलों के इस मौसम में, यह उन सभी जुमलों में सबसे बड़ा है। करोड़ों भारतीय महिलाओं और लड़कियों की उम्मीदों के साथ बहुत बड़ा धोखा।''

राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ''जैसा कि हमने पहले बताया था, मोदी सरकार ने अभी तक 2021 की दशकीय जनगणना नहीं की है, जिससे भारत जी20 में एकमात्र देश बन गया है जो जनगणना करने में विफल रहा है।

Published: undefined

अब इसमें कहा गया है कि महिला आरक्षण विधेयक के अधिनियम बनने के बाद आयोजित होने वाली पहली दशकीय जनगणना के बाद ही महिलाओं के लिए आरक्षण लागू होगा। यह जनगणना कब होगी?''

जयराम रमेश ने कहा कि विधेयक में यह भी कहा गया है कि आरक्षण अगली जनगणना के प्रकाशन और उसके बाद परिसीमन प्रक्रिया के बाद ही प्रभावी होगा। क्या 2024 चुनाव से पहले होगी जनगणना और परिसीमन? मूल रूप से यह विधेयक अपने कार्यान्वयन की तारीख के बहुत अस्पष्ट वादे के साथ आज सुर्खियों में है। यह कुछ और नहीं बल्कि ईवीएम-इवेंट मैनेजमेंट है।

Published: undefined

कांग्रेस की ओर से यह टिप्पणी सरकार द्वारा मंगलवार को महिला आरक्षण विधेयक को नए संसद भवन में लोकसभा में पेश किए जाने के बाद आई है। इस पर चर्चा 20 सितंबर को होगी। 

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined