कोरोना संकट के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान देश में कुल आबादी के 24.7 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिनके पास फिलहाल कोई काम नहीं है या वह नौकरी से निकाल दिए गए हैं। यह आंकड़ा आईएएनएस-सी वोटर सर्वे में सामने आया है। सर्वे के अनुसार अर्ध शहरी क्षेत्रों में कुल आबादी के हिसाब से 28.5 प्रतिशत लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। वहीं अगर घरों के भीतर रोजगार के बारे में बात करें तो यह आंकड़ा 36.2 प्रतिशत है। ज्यादातर कारखानों और उद्योगों के अर्ध शहरी क्षेत्रों में होने के कारण नौकरी के नुकसान का प्रभाव यहां चरम पर देखा जा सकता है।
Published: undefined
वहीं इस सर्वे में एक ओर दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है कि इस दौरान महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक नौकरी खोई है। कुल जनसंख्या के हिसाब से देखें तो 23.3 प्रतिशत पुरुष और 26.3 प्रतिशत महिला कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। सर्वे में पता चला है कि जब घर के भीतर नौकरी की बात आती है तो 30.9 प्रतिशत पुरुष और 34.8 प्रतिशत महिला कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ी है।
Published: undefined
इसके अलावा सर्वे में ये भी सामने आया कि मध्यम आयु वर्ग के लोगों को नौकरी का सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ा है। जब घरों में काम करने के बारे में सवाल पूछा गया तो पता चला कि 45 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के बीच 40.7 प्रतिशत लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है।
वहीं, पूरी आबादी में सबसे कम आय वर्ग के 26.5 प्रतिशत लोगों ने लॉकडाउन के चलते अपनी नौकरी खो दी, जबकि मध्यम आय और उच्च आय वाले समूहों की संख्या क्रमश: 23.1 प्रतिशत और 22.5 प्रतिशत रही। इसी तरह जो वर्ग कम पढ़ा-लिखा है, उसे सबसे अधिक नौकरी का नुकसान झेलना पड़ा है। कुल आबादी में 27.6 प्रतिशत कम शिक्षित लोग नौकरी से बाहर हुए हैं, जबकि उच्च शिक्षित केवल 14.2 प्रतिशत लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी।
Published: undefined
अगर समुदाय के तौर पर देखा जाए तो कुल आबादी के 30.2 प्रतिशत मुसलमानों की नौकरी चली गई है। इस दौरान कुल आबादी के 18.0 प्रतिशत लोगों को किसी न किसी तरह से वेतन कटौती या आय के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वेतन में कटौती की बात करें तो महिला और पुरुष दोनों लगभग समान रूप से प्रभावित हुए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined