महाराष्ट्र में पुलिस को एक फर्जी कॉल आई जिसमें नेपियन सी रोड में बम लगाने की धमकी दी गई। जानकारी के मुताबिक महिला ने करीब 38 बार पुलिस को बम लगाने की फर्जी जानकारी दी है। जांच के दौरान पुलिस को कमाठीपुरा में बम होने की सूचना मिली। हालांकि, घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को कुछ भी हासिल नहीं हुआ।
Published: undefined
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई पुलिस के अनुसार एक महिला ने फर्जी कॉल कर कहा कि नेपियन सी रोड पर बम लगाया गया है। वहीं, महिला ने पुलिस को बार-बार कॉल की और बम लगाए जाने के बारे में कहा। महिला ने करीब 38 बार पुलिस को फोन किया।
Published: undefined
मुंबई पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान ऐसी ही एक और कॉल आई जिसमें कहा गया कि कमाठीपुरा में बम लगाया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गहन जांच की। लेकिन जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध चीज पुलिस को नहीं मिली।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined