वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि कठुआ गैंगरेप में पीड़िता की तरफ से आवाज उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता तालिब हुसैन की सांबा पुलिस स्टेशन में पुलिस रिमांड के दौरान पिटाई की गई है, जिसमें उनका सिर फट गया है और बहुत ज्यादा चोटें आईं है। उन्हें सांबा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि पिछले सप्ताह तालिब हुसैन को गिरफ्तार किया गया था।
इंदिरा जयसिंह ने इस घटना पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि लोकतंत्र में यह कतई स्वीकार्य नहीं है।
Published: undefined
तालिब हुसैन ने कठुआ बलात्कार और हत्या मामले मे बलात्कारियों के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था। तालिब ने इस आंदोलन की कमान संभाल कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त की थी।
Published: undefined
एक महिला की शिकायत के बाद सामाजिक कार्यकर्ता तालिब हुसैन को गिरफ्तार किया गया था। महिला ने आरोप लगाया था कि तालिब हुसैन ने उधमपुर के जंगल में उसके साथ बलात्कार किया और मारपीट भी की थी। शिकायत में कहा गया था कि महिला जब जंगल में मवेशी चराने के लिए गई थी तब हुसैन ने उसे चाकू के बल पर रोककर उसके साथ ऐसा किया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined