हालात

चीन पर चर्चा की मांग पर संसद में संग्राम! गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन, सोनिया गांधी भी हुईं शामिल

लोकसभा में चीन के मुद्दे पर आज भी विपक्ष का हंगामा जारी है। कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने तवांग में भारत-चीन फेसऑफ पर चर्चा की मांग करते हुए संसद परिसर पर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

तवांग झड़प, महंगाई, बेरोजगारी पर सरकार की चुप्पी को लेकर एक बार फिर संसद में हंगामा देखने को मिला है। चीन पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध जताया। इस धरने में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं। आपको बता दें, इस धरन प्रदर्शन में 12 विपक्षी दलों के सांसद शामिल हैं।

Published: undefined

सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

  • प्रदर्शन के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि चीन द्वारा सीमा पर अतिक्रमण गंभीर चिंता का विषय है।

  • उन्होंने कहा कि जनता और संसद को सीमा पर वास्तविक स्थिति का पता नहीं लग पा रहा है।

  • सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार अपनी जिद पर अड़ी है और संसद में चीन के अतिक्रमण पर चर्चा नहीं करवा रही है। इस दौरान सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से सवाल किया कि सरकार इस पर जवाब क्यों नहीं दे रही है।

  • सोनिया गांधी ने कहा कि संसद में चीन पर चर्चा न कराना सरकार द्वारा लोकतंत्र का निरादर है। सरकार विपक्ष को टारगेट करती है।

Published: undefined

क्या मोदी सरकार, देश के 135 करोड़ लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं?: कांग्रेस

आपको बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चीन पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों को बुलाया था। खड़गे ने समान विचारधारा वाली 12 पार्टियों को संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन के लिए बुलाया था।

वहीं कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा- संसद का सत्र 15 दिनों से चल रहा है। देश और जनता के मुद्दे- राष्ट्रीय सुरक्षा, चीनी अतिक्रमण, महंगाई, बेरोजगारी पर सरकार बहस करने से भाग रही है। कांग्रेस ने पूछा कि क्या मोदी सरकार, देश के 135 करोड़ लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं? कांग्रेस ने आगे कहा कि संसद में चर्चा करिए, ताकि पूरा देश एकसाथ चुनौती का मिलकर मुकाबला करे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया