तवांग झड़प, महंगाई, बेरोजगारी पर सरकार की चुप्पी को लेकर एक बार फिर संसद में हंगामा देखने को मिला है। चीन पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध जताया। इस धरने में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं। आपको बता दें, इस धरन प्रदर्शन में 12 विपक्षी दलों के सांसद शामिल हैं।
Published: undefined
प्रदर्शन के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि चीन द्वारा सीमा पर अतिक्रमण गंभीर चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि जनता और संसद को सीमा पर वास्तविक स्थिति का पता नहीं लग पा रहा है।
सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार अपनी जिद पर अड़ी है और संसद में चीन के अतिक्रमण पर चर्चा नहीं करवा रही है। इस दौरान सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से सवाल किया कि सरकार इस पर जवाब क्यों नहीं दे रही है।
सोनिया गांधी ने कहा कि संसद में चीन पर चर्चा न कराना सरकार द्वारा लोकतंत्र का निरादर है। सरकार विपक्ष को टारगेट करती है।
Published: undefined
आपको बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चीन पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों को बुलाया था। खड़गे ने समान विचारधारा वाली 12 पार्टियों को संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन के लिए बुलाया था।
वहीं कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा- संसद का सत्र 15 दिनों से चल रहा है। देश और जनता के मुद्दे- राष्ट्रीय सुरक्षा, चीनी अतिक्रमण, महंगाई, बेरोजगारी पर सरकार बहस करने से भाग रही है। कांग्रेस ने पूछा कि क्या मोदी सरकार, देश के 135 करोड़ लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं? कांग्रेस ने आगे कहा कि संसद में चर्चा करिए, ताकि पूरा देश एकसाथ चुनौती का मिलकर मुकाबला करे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined