अरुणाचल प्रदेश में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 6 विधायकों को अपने में मिलाना बीजेपी को महंगा पड़ेगा? क्या बीजेपी को इसकी कीमत बिहार में चुकानी पड़ेगी? यह सवाल इसलिए क्योंकि जबसे बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के विधायकों को अपने में मिलाया है जेडीयू में खलबली मची हुई है। जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन यानी रविवार को जो बातें निकलकर सामने आईं, वह बीजेपी की सेहत के लिए ठीक नहीं है।
Published: 27 Dec 2020, 8:31 PM IST
अरुणाचल में बीजेपी द्वारा जेडीयू के विधायकों को तोड़ने पर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कहा कि अरुणाचल प्रेदश में जेडीयू के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं, इसे लेकर पार्टी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन की राजनीति के लिए अच्छे लक्षण नहीं हैं। केसी त्यागी के बयान से साफ है कि बीजेपी के इस कदम के बाद दोनों पार्टियों के बीच कड़वाहट बढ़ गई है। आने वाले दिनों में यह कड़वाहट और बढ़ सकती है।
Published: 27 Dec 2020, 8:31 PM IST
बिहार के चुनावी गठबंधन में हमेशा छोटे भाई की भूमिका में रहने वाली जेडीयू की सहयोगी बीजेपी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में जेडीयू से कहीं ज्यादा सीटें जीतकर पहले से उसके राजनीतिक कद को छोटा कर दिया है, और अब बीजेपी ने जेडीयू को एक और झटका देते हुए अरुणाचल प्रदेश में उसके 6 विधायकों को अपने साथ मिला लिया। बीजेपी के इस कदम को जेडीयू ना ही निगल पा रही है और ना ही उगल पा रही है। हालांकि बीजेपी के इस कदम से जेडीयू में काफी बेचैनी बढ़ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी नाराज हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में इसका साइड इफेक्ट बिहार की राजनीति में दिखे तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।
Published: 27 Dec 2020, 8:31 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Dec 2020, 8:31 PM IST