झारखंड के सिमडेगा जिले के पिथरा में होली का जश्न मना रहे लोगों पर जंगली सूअर के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम निकोलस टोप्पो है। घटना के बाद गांव में होली का जश्न शोक में बदल गया।
Published: undefined
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सिमडेगा के पिथरा गांव में लोग होली खेल रहे थे, तभी एक जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान जंगली सुअर के हमले में निकोलस टोप्पो नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई।
Published: undefined
वहीं पिथरा ढावठाटोली निवासी अमित किड़ो, लेदनटोली के निवासी फुलजेम्स किंडो और मनोज टोप्पो, नवाटोली की निवासी माइकल डुंगडुंग, कोंनबेगी मुंडलटोली निवासी संजय कुजूर और बाघचट्टा निवासी ललित कुजूर इस हमले में घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: undefined
सूचना मिलने के बाद वन विभाग के पदाधिकारी और कर्मी भी सदर अस्पताल पहुंचे। वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए तत्काल पांच-पांच हजार रुपए की मदद दी गई है। मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपए दिए गए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined