पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पश्चिम बंगाल के आठवें और आखिरी चरण के मतदान के साथ पूरी हो रही है। इसके साथ ही अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी। यूं तो हर बार आखिरी चरण के मतदान के दिन शाम 5 बजे तक सभी चैनल एक्जिट पोल दिखाना शुरु कर देते हैं, लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने सभी एक्जिट पोल पर शाम 7.30 बजे तक की पाबंदी लगा दी है। इसका कारण संभवत: यह है कि आम मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आखिरी घंटे में कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं को मतदान का मौका दिया गया है जो 7.30 बजे पूरा हो जाना है।
Published: undefined
सभी बड़े न्यूज चैनलों और मीडिया संस्थानों ने एक्जिट पोल के इंतजाम कर रखे हैं। अलग-अलग एजेंसियों ने सभी राज्यों के लिए एक्जिट पोल किया है। इनमें प्रमुख हैं एक्सिस माय इंडिया, टुडेज़ चाणक्य, सी- वीटोर, सीएनएक्स और जन की बात।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined