फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के खुलासे के बाद इस पर मोदी सरकार की ओर से सफाई पेश की गई है। सफाई पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह साफ कर दिया कि चाहे जो भी आरोप लगें, लेकिन राफेल डील रद्द नहीं की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हमलों से तिलमिलाए अरुण जेटली ने कहा कि इस डील को ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का नाम देना ठीक नहीं है।
Published: 23 Sep 2018, 12:36 PM IST
गौरतलब है कि राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि पीएम मोदी और अनिल अंबानी ने मिलकर सेना पर 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि मोदीजी ने शहीद जवानों के खून का अपमान किया है और देश को धोखा दिया है। इस हमले से मोदी सरकार तिलमिलाई हुई है। राफेल डील पर सफाई पेश करते वक्त जेटली आरोपों का जवाब कम और राहुल गांधी पर निशाना ज्यादा साधते हुए नजर आए।
Published: 23 Sep 2018, 12:36 PM IST
वित्त मंत्री अरुण जेटली फ्रांस के पूर्व रष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और राहुल गांधी द्वारा राफेल डील को लेकर लगाए गए गंभीर आरोपों का जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो भी आरोप लगे हैं वे निराधार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि उनके पास इन आरोपों को गलत साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है। जेटली उस सवाल का जवाब भी टाल गए, जिसमें कांग्रेस यह पूछ रही है कि जब यूपीए द्वारा तय की गई एक राफेल विमान की कीमत 520 करोड़ रुपये थी तो मोदी सरकार ने इस सौदे को 1600 करोड़ रुपये में कैसे तय किया। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के खुलासे के बाद बीजेपी बैकफुट पर है और आरोपों का जवाब देने की बजाय उलटे कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साध रही है।
Published: 23 Sep 2018, 12:36 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Sep 2018, 12:36 PM IST