मध्य प्रदेश में कोरोना सक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है और आमजनजीवन को सामान्य बनाने के प्रयास जारी है। उसी क्रम में कॉलेज भी खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। महाविद्यालयों का शैक्षणिक सत्र सितंबर में शुरू होगा। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि अगस्त में दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी, सितंबर में महाविधायलयो को खोला जाएगा। महाविद्यालयों को खोलते समय कोरेाना की तय गाइड लाइन का पालन किया जाएगा।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज की कक्षाओं में सिर्फ 50 फीसदी छात्रों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी, वैक्सीन के दोनो डोज लगने का प्रमाण पत्र छात्र को दिखाना होगा, उसके बाद ही वे कक्षा में बैठ सकेंगे। वहीं, कॉलेज के स्टॉफ को कोरोना से बचाव के सारे तरीके अपनाना होंगे और वैक्सीन के दोनों डोज जरूरी होंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined