विरोध के नए अभियान #TumKabAaoge के तहत महिलाओं ने इस संदेश को प्रीमएंबल फ्रॉम द पीपुल यानी लोगों की प्रस्तावना का शीर्षक दिया है। जिन लोकसभा सांसदों के यह संदेश भेजा जाना है उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र और गृहमंत्री अमित शाह के भी नाम हैं। संदेस के जरिए सांसदों को यह याद दिलाया जाना है कि नागरिकता संशोधन कानून पास करते समय सांसद संविधान की मूल आत्मा को भूल गए और इसकी प्रस्तावना में वर्णित बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन किया।
Published: undefined
इस अभियान में शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन की प्रतीक बनीं दादियों ने संविधान की प्रस्तावना की 60 फीट लंबी प्रति तैयार की। उन्होंने प्रदर्शन स्थल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शाहीन बाग आकर सीएए पर चर्चा करने का आग्रह किया। इस दौरान एक बार फिर प्रदर्शनकारियों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया और विचारों, अभिव्यक्ति, धार्मिक विश्वास आदि पर जोर दिया।
इस दौरान कई लोगों ने इस बात से निराशा जाहिर की कि सरकार सीएए विरोधियों से बात नहीं करना चाहती, लेकिन फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शाहीन बाग आकर सीएए पर चर्चा करने का आग्रह किया गया। कई अन्य इस बात पर भी निराशा जताई कि सरकार उन्हें अपना नहीं मानती है और इसीलिए उनसे उनकी ही मातृभूमि में नागरिकता साबित करने को कह रही है।
Published: undefined
एक अन्य महिला ने लिखा कि, “हम भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सावित्री बाई फुले और करतार सिंह के बच्चे हैं। हम एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ हैं क्योंकि यह असंवैधानिक है।” वहीं प्रधानमंत्री को संबोधित एक अन्य संदेश में लिखा गया है कि हम बीते 50 दिन से यहां कंपाती सर्दी और तमाम दिक्कतों के बीच बैठे हैं और आपकी बेदिली से बेहद निराश हैं।
Published: undefined
इस अभियान के तहत दिए जाने वाले संदेशों में यह भी लिखा गया है कि आखिर वे किस आजादी के नारे लगाते हैं। संदेश में कहा गया है कि संविधान की प्रस्तावना में जितने भी विचार हैं, वे उन सभी की आजादी की मांग करते हैं। कहा गया है कि “हमें उम्मीद है कि हमारे नेता वक्त निकालकर संविधान की प्रस्तावना और हमारे संदेश पढ़ेंगे और इन पर खुले मन से विचार करेंगे। इस अभियान का आयोजन ‘फ्रेंड्स ऑफ शाहीन बाग’ नाम के संगठन ने किया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined