हालात

लता मंगेशकर को जब देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया, सामने आया वीडियो, देखें

लता मंगेशकर 8 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गई थीं। इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उनके परिवार की ओर से बयान आया था कि लता मंगेशकर में कोरोना के हल्के लक्षण हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मशहूर गायिका लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 92 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की खबर के बाद बॉलीवुड समेत पूरा देश शोक में डूब गया है। लता दीदी से जुड़ी यादें हर कोई साझा कर रहा है।

मेलोडी क्वीन लता मंगेशकर को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था। उन्हें भारत रत्न दिए जाने का वीडियो सामने आया है। नीचे दिए लिंक में आप देख सकते हैं। यह वीडियो 2001 का है, जब उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

Published: undefined

लता मंगेशकर 8 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गई थीं। इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उनके परिवार की ओर से बयान आया था कि लता मंगेशकर में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। परिवार की ओर से कहा गया था कि उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया ताकि उनकी ठीक से देखभाल की जा सके। तबसे अब तक वह अस्पताल में ही भर्ती थीं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined